भोपाल। श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉलिटेक्निक चौराहे के पास लगा टावर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. न्याय नहीं मिलने पर लोग इसी टावर पर चढ़ जाते हैं. छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची युवती की सुनवाई नहीं हुई, तो वो भी इस टावर पर चढ़ गई. गनीमत रही कि, कोई अनहोनी नहीं हुई. पुलिस और नगर निगम की टीम ने युवती को समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतारा.
युवती का आरोप है कि, कोहेफिजा पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की, जिससे परेशान होकर उसे ये कदम उठाना पड़ा. हालांकि पुलिस ने अभी भी एफआईआर नहीं लिखी है, लेकिन एनसीआरबी दर्ज कर ली है. पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है.
पॉलिटेक्निक चौराहे के पास लगे टावर पर चढ़ने की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं. इतना ही नहीं, एक बार तो रेस्क्यू के दौरान हादसा हो गया था. जिसमें महिला समेत तीन लोगों को चोटें आईं थी. बावजूद इसके प्रशासन इस टावर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लापरवाह नजर आ रहा है. जबकि ये टावर मुख्यमंत्री आवास से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है.