भोपाल। टीटी नगर थाना क्षेत्र इलाके से एक युवती ने अपने जीजा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. युवती ने कहा कि जब वह अपने घरवालों से लड़कर गुस्से में बाहर चली गई थी, तो उसके जीजा ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
19 फरवरी को युवती का अपने माता-पिता से विवाद हो गया था, जिसके बाद वह अपने घर से चली गई. परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था. युवती ने पुलिस को बताया कि घरवालों से झगड़ा कर वह अपनी एक सहेली के घर में रह रही थी. यह बात उसने अपने जीजा को बताई तो वह उससे मिलने के लिए दबाव बनाने लगा, उसकी बातों में आकर वह उससे मिलने के लिए चली गई. जहां पर उसने उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में भेजा
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि परिवार वालों ने युवती की गुमशुदगी की शिकायत 20 फरवरी को दर्ज कराई थी, जिसके बाद हमने एक टीम गठित कर उसकी तलाशी शुरू कर दी. युवती हमें एक खंडर में मिली थी, पूछताछ में युवती ने बताया कि उसके जीजा ने वहां उसके साथ रेप किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी जीजा चाऊमीन का ठेला लगाता है. युवती की शिकायत पर हमने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.