भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस का एक फरवरी से घर चलो घर-घर चलो अभियान शुरू हो रहा है, इस दौरान पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा. कांग्रेस ने घर वापसी अभियान भी शुरू किया है, जो पार्टी छोड़कर चले गए हैं और वापसी करना चाहते हैं. उनका स्वागत किया जाएगा. पीसीसी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर आज हुई बैठक में घर चलो घर-घर चलो अभियान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घर वापसी अभियान पर विचार विमर्श किया गया.
पुराने कांग्रेसियों का होगा सम्मान
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि एक फरवरी से प्रदेश भर में कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान शुरू किया जा रहा है. इसको लेकर मंडलम सेक्टर बूथ कमेटी बनाई गई है. फोन कर इन कमेटी के सदस्यों से बात करने के बाद वेरिफिकेशन किया जा रहा है. एक फरवरी से शुरू होने वाले इस अभियान में कमेटी के लोग गांव के एक-एक घर में जाकर कांग्रेस का लिटरेचर बांटेंगे, साथ ही कांग्रेस के पुराने वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएगा.
कांग्रेसी अभियान से जोड़े जाएंगे बच्चे
वर्मा ने बताया कि अभियान (Ghar Chalo Ghar Ghar Chalo campaign of MP Congress) के तहत बाल कांग्रेस के पदाधिकारी भी साथ होंगे. ये लोग आरएसएस की शाखा के जरिए बच्चों को दिग्भ्रमित करने वाले लोगों से भी चर्चा करेंगे और इनके बच्चों को बाल कांग्रेस से जोड़ने की पहल करेंगे.
बिका माल दोबारा नहीं खरीदेगी कांग्रेस
कांग्रेस के घर वापसी अभियान पर बात करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जो भी पुराने कांग्रेसी घर वापसी करना चाहते हैं, उनका स्वागत किया जाएगा, लेकिन बिके हुए माल को कांग्रेस नहीं खरीदेगी. वर्मा ने कहा कि भाजपा खरीद फरोख्त करके और भय दिखाकर अपना कुनबा बढ़ा रही है, उसको देखते हुए दुष्ट आत्माओं से लड़ने के लिए कांग्रेस ने घर वापसी अभियान शुरू किया है.
दिग्विजय-उमंग के बीच कोई मतभेद नहीं
कांग्रेस विधायक उमंग सिंह सिंघार द्वारा दिग्विजय सिंह पर निशाना साधने को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और विधायक उमंग सिंघार के बीच कोई वैचारिक मतभेद नहीं है. कमलनाथ के निर्देश पर दिग्विजय सिंह और उमंग सिंघार की बैठक हो गई है. उमंग का रास्ता अलग है और दिग्विजय सिंह का रास्ता बड़ा है. उमंग को समझ आ गया है कि अपने रास्ते पर चलकर ही कांग्रेस को मजबूत करना है.
कमलनाथ करेंगे अभियान की शुरुआत
एक फरवरी से शुरू होने वाले अभियान के तहत घर चलो घर-घर चलो अभियान का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा किया जाएगा. एक-दो दिन में ही फाइनल होगा कि वे किस जिले से इस अभियान का शुभारंभ करेंगे.