ETV Bharat / state

एमपी में जर्मन कंपनी करेगी निवेश, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार - german company

मध्यप्रदेश सरकार लगातार सूबे में निवेश के लिए कंपनियों को निमंत्रण दे रही है, साथ ही निवेशकों के लिए उचित माहौल भी तैयार कर रही है, ताकि निवेश से राजस्व की आय बढ़े और बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. इसी सिलसिले में हुई बैठक में विदेशी कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई है.

meeting
बैठक की तस्वीर
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:22 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार लगातार उद्योग को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दूसरे देशों और प्रदेश से सूबे में निवेश आए, इसको लेकर कदम उठाए जा रहे हैं. इसी को लेकर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मंत्रालय में उद्योगपतियों के साथ बैठक की, जिसमें व्यापारियों ने प्रदेश की उद्योग नीति की तारीफ की और एमपी में निवेश करने की इच्छा भी जताई.

जर्मन कंपनियां 408 करोड़ का करेंगी निवेश

जर्मनी की मेसर्स हैटिच इंडिया कंपनी ने औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में लगभग 280 करोड़ की लागत से फर्नीचर फिटिंग निर्माण प्रोजेक्ट का प्रस्ताव दिया, वहीं जेड एफ स्टेयरिंग गीयर इंडिया लिमिटेड ने भी औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में ही लगभग 128 करोड़ रूपये के स्थायी पूंजी निवेश से ऑटो कंपनी निर्माण इकाई की स्थापना का प्रस्ताव दिया है. इन दोनों प्रोजेक्टस से प्रदेश के लगभग 750 लोगों को रोजगार मिलेगा.

कई देशों में कंपनी का प्लांट

मेसर्स हैटिच कंपनी एक जर्मन बेस कंपनी है तथा वैश्विक बाजार में अपने उत्पादन लागत तथा उच्च तकनीक के कारण जानी जाती है. जर्मन मूल की इस कंपनी की यूरोप, अमेरिका और एशिया में 22 उत्पादन प्लांट हैं. भारत में मेसर्स हैटिच कंपनी एडवेंटिज ग्रुप के साथ संयुक्त उपक्रम बनाते हुए मैसर्स हेटिच इंडिया प्राइवेट कंपनी के रूप में कार्य कर रही है. जेड एफ स्टीयरिंग गीयर इंडिया लिमिटेड भी जर्मन ऑटो कंपोनेंट निर्माण कंपनी है, यह कंपनी जेड एफ फ्रेडरिच सेफिन ए.जी. का संयुक्त उपक्रम है.

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार लगातार उद्योग को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा दूसरे देशों और प्रदेश से सूबे में निवेश आए, इसको लेकर कदम उठाए जा रहे हैं. इसी को लेकर औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने मंत्रालय में उद्योगपतियों के साथ बैठक की, जिसमें व्यापारियों ने प्रदेश की उद्योग नीति की तारीफ की और एमपी में निवेश करने की इच्छा भी जताई.

जर्मन कंपनियां 408 करोड़ का करेंगी निवेश

जर्मनी की मेसर्स हैटिच इंडिया कंपनी ने औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में लगभग 280 करोड़ की लागत से फर्नीचर फिटिंग निर्माण प्रोजेक्ट का प्रस्ताव दिया, वहीं जेड एफ स्टेयरिंग गीयर इंडिया लिमिटेड ने भी औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में ही लगभग 128 करोड़ रूपये के स्थायी पूंजी निवेश से ऑटो कंपनी निर्माण इकाई की स्थापना का प्रस्ताव दिया है. इन दोनों प्रोजेक्टस से प्रदेश के लगभग 750 लोगों को रोजगार मिलेगा.

कई देशों में कंपनी का प्लांट

मेसर्स हैटिच कंपनी एक जर्मन बेस कंपनी है तथा वैश्विक बाजार में अपने उत्पादन लागत तथा उच्च तकनीक के कारण जानी जाती है. जर्मन मूल की इस कंपनी की यूरोप, अमेरिका और एशिया में 22 उत्पादन प्लांट हैं. भारत में मेसर्स हैटिच कंपनी एडवेंटिज ग्रुप के साथ संयुक्त उपक्रम बनाते हुए मैसर्स हेटिच इंडिया प्राइवेट कंपनी के रूप में कार्य कर रही है. जेड एफ स्टीयरिंग गीयर इंडिया लिमिटेड भी जर्मन ऑटो कंपोनेंट निर्माण कंपनी है, यह कंपनी जेड एफ फ्रेडरिच सेफिन ए.जी. का संयुक्त उपक्रम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.