भोपाल। देश में चारों तरफ गणेश उत्सव की धूम है. लोगों ने अपने घरों को और पंडालों को फूल-माला और लाइटों से सजा लिया है. कोई सोमवार तो कोई मंगलवार को बप्पा की प्रतिमा लाकर स्थापना कर रहा है. गणपति प्रतिमा लेने लोग बड़े ही धूम-धाम और बैंड बाजे के साथ जा रहे हैं और नाचते-गाते प्रतिमा लेकर घर आ रहे हैं. वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी अपने परिवार के साथ गणेश जी की प्रतिमा लेने ढोल-धमाके के साथ पहुंचे.
बैंड-बाजे के साथ परिवार संग प्रतिमा लेने पहुंचे सीएम: सीएम शिवराज राजधानी भोपाल के प्लेटिनम प्लाजा मार्केट पहुंचे. जहां उन्होंने गणपति प्रतिमा को लिया और ढोल-धमाके के साथ सीएम हाउस पहुंचे. यहां सीएम शिवराज और पत्नी साधना ने विधि-विधान के साथ प्रतिमा की स्थापना कराई. इस दौरान सीएम शिवराज ने सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा आज से गणपति घर-घर विराजेंगे और सभी पर उनकी कृपा बरसेगी. विघ्न विनाशक संकट हर्ता, विघ्नहर्ता सभी के जीवन के विघ्न हरे, सभी सुखी, निरोग रहे और सबका कल्याण हो. देश और प्रदेश हमेशा प्रगति के मार्ग पर बढ़ता रहे. जनता हमेशा सुखी रहे. यही उनके चरणों में प्रार्थना है.
-
खुशियां लेकर बप्पा घर आए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आओ सब मिलकर बोलें गणपति बप्पा मोरया.... pic.twitter.com/1oMaUJR6s1
">खुशियां लेकर बप्पा घर आए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 19, 2023
आओ सब मिलकर बोलें गणपति बप्पा मोरया.... pic.twitter.com/1oMaUJR6s1खुशियां लेकर बप्पा घर आए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 19, 2023
आओ सब मिलकर बोलें गणपति बप्पा मोरया.... pic.twitter.com/1oMaUJR6s1
गृह मंत्री सिर पर रखकर प्रतिमा लेकर पहुंचे: इसके अलावा प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी बप्पा को लेने ढोल-धमाकों के साथ पहुंचे. जहां गृह मंत्री ने विघ्नहर्ता गणपति जी को अपने सिर पर रखकर अपने निवास पर लेकर आए. नरोत्तम मिश्रा ने भी विधि-विधान के साथ गणपति प्रतिमा की स्थापना की. साथ ही उन्होंने प्रदेश के मंगल कामना की प्रार्थना की. बता दें बीजेपी कार्यालय में गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई है. इस झांकी खास बात यह है कि बीजेपी कार्यालय में बप्पा चंद्रयान पर सवार हैं.
-
एकदन्ताय शुद्घाय सुमुखाय नमो नमः।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रपन्न जनपालाय प्रणतार्ति विनाशिने ॥
समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को देवताओं में प्रथम पूज्य, माता पार्वती के प्रिय पुत्र श्री गणेश जी के जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
शुभकर्ता, भगवान श्री गणेश आप सभी को सुख, शांति,… pic.twitter.com/4E0qrglkWc
">एकदन्ताय शुद्घाय सुमुखाय नमो नमः।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 19, 2023
प्रपन्न जनपालाय प्रणतार्ति विनाशिने ॥
समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को देवताओं में प्रथम पूज्य, माता पार्वती के प्रिय पुत्र श्री गणेश जी के जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
शुभकर्ता, भगवान श्री गणेश आप सभी को सुख, शांति,… pic.twitter.com/4E0qrglkWcएकदन्ताय शुद्घाय सुमुखाय नमो नमः।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 19, 2023
प्रपन्न जनपालाय प्रणतार्ति विनाशिने ॥
समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को देवताओं में प्रथम पूज्य, माता पार्वती के प्रिय पुत्र श्री गणेश जी के जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
शुभकर्ता, भगवान श्री गणेश आप सभी को सुख, शांति,… pic.twitter.com/4E0qrglkWc
यहां पढ़ें... |
तिथियों में असमंजस की स्थिति: गौरतलब है इस बार गणेश चतुर्थी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही. 18 और 19 सितंबर की तारीख के चलते इस बार दो दिन गणेश चतुर्थी मनाई गई है. कहीं सोमवार तो कहीं मंगलवार को गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है. कहा जा रहा है कि इस तरह की स्थिति 21 साल बाद बनी है, जब तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति में कहीं 9 तो कहीं 10 दिन गणेश उत्सव मनाया जाएगा.