भोपाल। राजधानी में जुलाई माह की शुरुआत से ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शहर के कई क्षेत्र है, जहां से रोजाना ही 4 से 5 मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही रोजाना ही पूरे शहर में 50 से ज्यादा केस मिल रहे हैं. शहर में बिगड़ती हुई स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से यह निर्देश जारी किए गए हैं कि राजधानी भोपाल में रविवार के दिन संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
स्वास्थ्य विभाग ने भी रविवार के दिन शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक छवि भारद्वाज ने आदेश जारी किए हैं कि सप्ताह में 6 दिन सोमवार से शनिवार तक स्वास्थ्य संस्थाओं की दैनिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा. रविवार को समस्त शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल डिस्पेंसरी और संजीवनी क्लीनिक को बंद रखा जाएगा.
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सभी शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं को सोमवार को बंद करने के निर्देश जारी किए थे. जिसे निरस्त करते हुए अब नया आदेश जारी हुआ है. इसी तरह राजधानी भोपाल में अब हर रविवार को संपूर्ण योगदान रहेगा जिसके लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने निर्देश जारी किए हैं. लोगोंं की सुविधाओं तो ध्यान में रखते हुए अनलाॅक में कई रियायतें दी गई है, जिससे लोग एक दुसरे के संपर्क में आने लगे है. यही कारण है कि कोरोना संक्रमण में तेजी आयी है. वहीं अब संक्रमण दर कम करने के लिए प्रशासन द्वारा नए नियम बनाए जा रहे हैं.