भोपाल। प्रदेश में इन दिनों पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दामों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की जा रही है. कोरोना काल में पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी की तेल के दामों ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. भोपाल में मंगलवार को पेट्रोल 107.13 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका. वहीं अनूपपुर में डीजल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, यहां डीजल की कीमत 100.24 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई है. ऐसे में कांग्रेस ने तेल के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
-
डीजल भी सौ पार!!#अनूपपुर (मप्र) में कीमत ₹100.24#मध्यप्रदेश में डीजल पर 23% वैट 01% एंट्री टैक्स और सेस ₹3 प्रति लीटर है!@ChouhanShivraj जी,
— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस सरकारी "लूट" से उद्योग, व्यापार और किसान बर्बाद हो रहे हैं! बेकसूरों पर रहम कीजिए!!@PMOIndia
">डीजल भी सौ पार!!#अनूपपुर (मप्र) में कीमत ₹100.24#मध्यप्रदेश में डीजल पर 23% वैट 01% एंट्री टैक्स और सेस ₹3 प्रति लीटर है!@ChouhanShivraj जी,
— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 29, 2021
इस सरकारी "लूट" से उद्योग, व्यापार और किसान बर्बाद हो रहे हैं! बेकसूरों पर रहम कीजिए!!@PMOIndiaडीजल भी सौ पार!!#अनूपपुर (मप्र) में कीमत ₹100.24#मध्यप्रदेश में डीजल पर 23% वैट 01% एंट्री टैक्स और सेस ₹3 प्रति लीटर है!@ChouhanShivraj जी,
— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 29, 2021
इस सरकारी "लूट" से उद्योग, व्यापार और किसान बर्बाद हो रहे हैं! बेकसूरों पर रहम कीजिए!!@PMOIndia
जीतू पटवारी ने की ये मांग
इस बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अनूपपुर में डीजल के बढ़े दामों को लेकर ट्वीट कर लिखा, "डीजल भी सौ पार!! अनूपपुर में कीमत ₹100.24 है. मध्यप्रदेश में डीजल पर 23% वैट 01% एंट्री टैक्स और सेस ₹3 प्रति लीटर है! शिवराज जी. इस सरकारी "लूट" से उद्योग, व्यापार और किसान बर्बाद हो रहे हैं! बेकसूरों पर रहम कीजिए!!"
अब डीज़ल ने लगाई 'सेंचुरी', अनूपपुर में डीज़ल 100 रुपए के पार
महंगे पेट्रोल की एक वजह ये भी
दरअसल, मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता हैं. इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है. एमपी में फिलहाल, पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लग रहा है. वहीं यहां डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है. राज्य सरकारों के इन टैक्स और सेस के बाद थोड़ी कसर नगर निगम भी पूरी करता है. इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं. नतीजतन नगरीय क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और भी महंगा हो जाता है.
प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के नए रेट
भोपाल में मंगलवार को पेट्रोल (Petrol) के दाम 107.13 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, डीजल की कीमत 97.99 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 106.86 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 97.80 रुपए प्रति लीटर हो गई है. साथ ही प्रदेश के जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 107.14 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 98.02 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी प्रकार ग्वालियर में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
यहां जानें आज के रेट
शहर | पेट्रोल के दाम(रुपये प्रति लीटर) | डीजल के दाम(रुपये प्रति लीटर) |
भोपाल | 107.13 | 97.99 |
इंदौर | 106.86 | 97.80 |
ग्वालियर | 106.67 | 97.60 |
जबलपुर | 107.14 | 98.02 |