भोपाल। आम तौर पर राजनीतिक बयानबाजी में शेरो- शायरी का उपयोग करने वाले नरोत्तम मिश्रा को आज कांग्रेस ने भी उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया है. दरअसल मिश्रा ने कांग्रेस संगठन का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि "जब रात है इतनी मतवाली, तो सुबह का आलम क्या होगा". उन्हीं के अंदाज में पलटवार करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि 'टूट पड़े हैं जिस पर हुजूर तेजी से, वह आपकी नहीं किसी और की थाली है'.
भूपेंद्र गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा है कि, 'नरोत्तम मिश्रा आप एक ऐसी पार्टी के नेता के रूप में कांग्रेस पार्टी की हंसी उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका पूरा संगठन मिस कॉल से तैयार किया हुआ है. आपकी पार्टी आभासी पार्टी है, उसमें एक्चुअल कुछ नहीं है, सब कुछ वर्चुअल है'. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि, 'नरोत्तम मिश्रा आप खूब शेरो शायरी करते हैं और कांग्रेस को गुदगुदाते रहते हैं. इसलिए आपको भी एक शेर के द्वारा कांग्रेस पार्टी अपना जवाब भेज रही है दाद फरमाइएगा'.
"बेशक हमारी रात मतवाली है
पर तेरी सुबह क्यों इतनी काली है
टूट पड़े हो जिस पर हुजूर तेजी से
वह आपकी नहीं किसी और की थाली है"
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि, बुजुर्गों की सीख है कि, जिसकी एक आंख ना हो, उसे दूसरों की फूली (आंख में दाग) पर व्यंग्य नहीं करना चाहिए. क्या आप बताएंगे कि, आपकी पार्टी नंद कुमार चौहान के जाने के बाद आज तक अपनी कार्यकारिणी का गठन क्यों नहीं कर सकी.
गुप्ता ने पूछा है कि, 'क्या आप जानते हैं कि, आप की पार्टी में कार्यसमिति की बैठक कितने वर्षों से नहीं हुई है. क्या आपको जानकारी है कि, आप की पार्टी में 300 से ज्यादा मंडल खाली पड़े हैं. अपना घर संभालना ज्यादा अच्छी बात है, बजाय दूसरे की खिड़कियों पर ताक झांक करने के'. भूपेंद्र गुप्ता ने नरोत्तम मिश्रा से आग्रह किया है कि, शेर अच्छा लगे तो जरूर दाद फरमाए, ये खूबसूरत आदमियों के लिए ही लिखा गया है.