ETV Bharat / state

12 अक्टूबर तक कॉलेजों में छात्र फिर से ले सकेंगे एडमिशन, इन छात्रों को भी मिलेगा मौका

मध्यप्रदेश में कोरोना काल के बीच शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया में कई छात्र एडमिशन नहीं ले पाए है. उन छात्रों के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने फिर से प्रवेश प्रक्रिया शुरु की है. प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक जारी रहेगा. विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में प्रवेश का यह अंतिम अवसर रहेगा.

File photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 10:31 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच विश्वविद्यालय में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया काफी बाधित हुई है. जिसकी वजह से कॉलेजों में बहुत से छात्र प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं. ऐसी स्थिति में उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को राहत देने का काम किया है. उच्च शिक्षा विभाग की यूजी और पीजी कक्षाओं में प्रवेश से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू किया है. जोकि 12 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

दरअसल करीब एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश लेने से वंचित रह गए है. ऐसी स्थिति में उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है. इसमें स्कूल शिक्षा विभाग की कक्षा 12वीं और रुक जाना नहीं योजना में पास हुए विद्यार्थी भी शामिल है. इसके अलावा विभाग ने कॉलेजों की मौजूदा सीटों में 15 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है. अब जिन कॉलेजों में सीटें भर जाने के कारण विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा था. इस निर्णय के बाद अब उन्हें आसानी से जगह मिल जाएगी. साथ ही 30 फीसदी तक सीटें बढ़ाने का अधिकार संबंधित कॉलेज के प्राचार्य के पास भी रहेगा.
यूजी कक्षाओं में तीसरे दौर की कॉलेज स्तरीय काउंसलिंग 9 अक्टूबर से शुरू होगी. कॉलेज का आवंटन 19 अक्टूबर को किया जाएगा. इसके अलावा 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करके आवंटित कॉलेज में प्रवेश लिया जा सकता है. इसी तरह पीजी में प्रवेश के लिए सीएलसी 24 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और 24 अक्टूबर को कॉलेज के आवंटन कर दिए जाएंगे. उच्च शिक्षा विभाग के निजी और सरकारी कॉलेज की यूजी के द्वितीय,तृतीय वर्ष समेत, पीजी के द्वितीय,तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाओं में भी इस वर्ष ऑनलाइन ही प्रवेश दिए जाएंगे.

वहीं इस साल अगली कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों के नतीजे जारी होने के बाद पोर्टल के जरिए लॉग इन करना होगा. विद्यार्थी जैसे ही नामांकन क्रमांक और जन्मतिथि डालेंगे. उनकी पूरी प्रोफाइल खुल जाएगी. इसके बाद अगली जिस कक्षा और कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं. उसकी जानकारी देनी होगी. जानकारी दर्ज होने के बाद पंजीकृत मोबाइल पर प्रवेश की पुष्टि का मैसेज भी आ जाएगा .

भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच विश्वविद्यालय में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया काफी बाधित हुई है. जिसकी वजह से कॉलेजों में बहुत से छात्र प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं. ऐसी स्थिति में उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को राहत देने का काम किया है. उच्च शिक्षा विभाग की यूजी और पीजी कक्षाओं में प्रवेश से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू किया है. जोकि 12 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

दरअसल करीब एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश लेने से वंचित रह गए है. ऐसी स्थिति में उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है. इसमें स्कूल शिक्षा विभाग की कक्षा 12वीं और रुक जाना नहीं योजना में पास हुए विद्यार्थी भी शामिल है. इसके अलावा विभाग ने कॉलेजों की मौजूदा सीटों में 15 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है. अब जिन कॉलेजों में सीटें भर जाने के कारण विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा था. इस निर्णय के बाद अब उन्हें आसानी से जगह मिल जाएगी. साथ ही 30 फीसदी तक सीटें बढ़ाने का अधिकार संबंधित कॉलेज के प्राचार्य के पास भी रहेगा.
यूजी कक्षाओं में तीसरे दौर की कॉलेज स्तरीय काउंसलिंग 9 अक्टूबर से शुरू होगी. कॉलेज का आवंटन 19 अक्टूबर को किया जाएगा. इसके अलावा 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन फीस जमा करके आवंटित कॉलेज में प्रवेश लिया जा सकता है. इसी तरह पीजी में प्रवेश के लिए सीएलसी 24 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और 24 अक्टूबर को कॉलेज के आवंटन कर दिए जाएंगे. उच्च शिक्षा विभाग के निजी और सरकारी कॉलेज की यूजी के द्वितीय,तृतीय वर्ष समेत, पीजी के द्वितीय,तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाओं में भी इस वर्ष ऑनलाइन ही प्रवेश दिए जाएंगे.

वहीं इस साल अगली कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों के नतीजे जारी होने के बाद पोर्टल के जरिए लॉग इन करना होगा. विद्यार्थी जैसे ही नामांकन क्रमांक और जन्मतिथि डालेंगे. उनकी पूरी प्रोफाइल खुल जाएगी. इसके बाद अगली जिस कक्षा और कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं. उसकी जानकारी देनी होगी. जानकारी दर्ज होने के बाद पंजीकृत मोबाइल पर प्रवेश की पुष्टि का मैसेज भी आ जाएगा .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.