ETV Bharat / state

15 अगस्त से प्रदेश भर में शुरू होगा 'सहयोग से सुरक्षा अभियान', प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने कलेक्टर्स से की चर्चा

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 10:06 AM IST

15 अगस्त से प्रदेश भर में 'सहयोग से सुरक्षा अभियान' शुरु होने जा रहा है. जहां लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया जाएगा. वहीं जन जागरूकता लाने के लिए सभी विभागों से मदद ली जा रही है, जिले लेकर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा की.

From August 15, "Security campaign with cooperation" will start across the state
सहयोग से सुरक्षा अभियान' के संबंध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने की चर्चा

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जरुरी सावधानियां और आम जनता के व्यवहार परिवर्तन के संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई ने सभी जिलों के कलेक्टर्स से 'सहयोग से सुरक्षा अभियान' के संबंध में विस्तृत चर्चा की. इसमें मिशन संचालक छवि भारद्वाज भी मौजूद रहे. बता दें, यह अभियान 15 अगस्त से प्रदेश भर में शुरू किया जा रहा है, जिसे लेकर जिला स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन लगातार कई तरह के कार्यक्रम चला रहा है, ताकि लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे अहम नियमों का पालन कराया जा सके और प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण को रोका जा सके. इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी प्रदेश भर में नवाचार के तहत ये अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान को अलग-अलग माध्यमो से जिला और तहसील स्तर एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाने की तैयारी है, ताकि प्रदेश से संक्रमण को समाप्त किया जा सके.

इस दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई ने सभी कलेक्टर्स को कहा कि, उन्हें लीडरशिप करनी होगी. स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ- साथ अन्य विभागों जैसे महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, ग्रामीण विकास आदि विभागों के सहयोग से कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिये व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता के लिये अभियान चलाना होगा. इसके लिए स्थानीय कलाकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक गुरुओं तथा स्व-सहायता समूहों के सहयोग से प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से जोड़कर कोविड से बचाव के लिये व्यवहार-परिवर्तन करना होगा.

उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम का काम स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों के सहयोग से किया जाएगा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आमजन के सहयोग से प्रदेश स्तर पर जन-जागरूकता के लिये 15 अगस्त से 'सहयोग से सुरक्षा अभियान'' शुरु होगा.

फैज अहमद किदवई ने बताया कि, स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से प्रदेश स्तर पर इस अभियान की शुरूआत की जा रही है. इस दिन भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस अभियान के तहत शपथ लेंगे, साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय में भी स्थानीय जन-प्रतिनिधी भी शपथ लेंगे. वहीं आमजन से अपील की जायेगी कि, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी सावधानियों को अपने व्यवहार में शामिल करें.

इस अपील में स्थानीय खेल प्रतिभाओं, कलाकारों एवं क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा. अनलॉक होने पर आमजन केयरलेस होकर पार्टी कर रहे हैं. लोगों में कई भ्रम हैं, जिसे दूर करने के लिए ऑडियो/वीडियो/शार्ट मैसेज के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा. नोडल ऑफिसर एवं डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर बनाकर सबकी जिम्मेदारी तय की जाएगी. जिला-स्तर पर होने वाली गतिविधियां सार्थक लाइट एप पर अपलोड होंगी, वहीं इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिये कारगर प्रयास किए जाएंगे.

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जरुरी सावधानियां और आम जनता के व्यवहार परिवर्तन के संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई ने सभी जिलों के कलेक्टर्स से 'सहयोग से सुरक्षा अभियान' के संबंध में विस्तृत चर्चा की. इसमें मिशन संचालक छवि भारद्वाज भी मौजूद रहे. बता दें, यह अभियान 15 अगस्त से प्रदेश भर में शुरू किया जा रहा है, जिसे लेकर जिला स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन लगातार कई तरह के कार्यक्रम चला रहा है, ताकि लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे अहम नियमों का पालन कराया जा सके और प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण को रोका जा सके. इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी प्रदेश भर में नवाचार के तहत ये अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान को अलग-अलग माध्यमो से जिला और तहसील स्तर एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाने की तैयारी है, ताकि प्रदेश से संक्रमण को समाप्त किया जा सके.

इस दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य फैज अहमद किदवई ने सभी कलेक्टर्स को कहा कि, उन्हें लीडरशिप करनी होगी. स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ- साथ अन्य विभागों जैसे महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, ग्रामीण विकास आदि विभागों के सहयोग से कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिये व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता के लिये अभियान चलाना होगा. इसके लिए स्थानीय कलाकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक गुरुओं तथा स्व-सहायता समूहों के सहयोग से प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से जोड़कर कोविड से बचाव के लिये व्यवहार-परिवर्तन करना होगा.

उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम का काम स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों के सहयोग से किया जाएगा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आमजन के सहयोग से प्रदेश स्तर पर जन-जागरूकता के लिये 15 अगस्त से 'सहयोग से सुरक्षा अभियान'' शुरु होगा.

फैज अहमद किदवई ने बताया कि, स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से प्रदेश स्तर पर इस अभियान की शुरूआत की जा रही है. इस दिन भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस अभियान के तहत शपथ लेंगे, साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय में भी स्थानीय जन-प्रतिनिधी भी शपथ लेंगे. वहीं आमजन से अपील की जायेगी कि, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी सावधानियों को अपने व्यवहार में शामिल करें.

इस अपील में स्थानीय खेल प्रतिभाओं, कलाकारों एवं क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा. अनलॉक होने पर आमजन केयरलेस होकर पार्टी कर रहे हैं. लोगों में कई भ्रम हैं, जिसे दूर करने के लिए ऑडियो/वीडियो/शार्ट मैसेज के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा. नोडल ऑफिसर एवं डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर बनाकर सबकी जिम्मेदारी तय की जाएगी. जिला-स्तर पर होने वाली गतिविधियां सार्थक लाइट एप पर अपलोड होंगी, वहीं इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिये कारगर प्रयास किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.