भोपाल। राजधानी भोपाल में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दोस्त ने दोस्तों को ही धोखा दे दिया. दरअसल नरेंद्र, राजेंद्र और संतोष तीनों दोस्त हैं. तीनों ने मिलकर एक ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी खोली, कंपनी भी चलने लगी, लेकिन एक दोस्त संतोष की नीयत ढोल गई और उसने कंपनी में 30 लाख का गबन कर दिया. बता दें कि एक दिन अचानक संतोष गायब हो गया और जब लौटा तो दोस्तों ने पूछताछ की.जिसमें संतोष ने 30 लाख की धोखाधड़ी को स्वीकार किया है. जिसके बाद कंपनी के संचालक और एक और साथी के साथ मिलकर क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कराया. वहीं पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि अभी प्राथमिकी दर्ज की गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
एएसपी गोपाल धाकड़ का बयान
वहीं क्राइम ब्रांच एएसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि नरेंद्र साहू नाम के एक व्यक्ति हैं जिन्होंने ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी खोली थी. जिसमें सामान बेचने और खरीदने का काम चलता था और पेमेंट ऑनलाइन होता था. वहीं उनके दो साथी भी हैं जिसमें एक राजेंद्र और दूसरा संतोष धाकड़ है. संतोष धाकड़ कंपनी के अकाउंट का काम देखता था और सारे बैंक का काम देखता था. उसी ने 30 लाख रुपए का कंपनी में गबन किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई.
कुछ दिन पहले संतोष धाकड़ हो गया था लापता
बता दें कि कंपनी में अकाउंटेंट संतोष धाकड़ कुछ दिन पहले लापता हो गया था जिसके बाद उसके गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जब बाद में उसे पकड़ा गया और कंपनी का हिसाब मांगा तो उसने बताया कि 30 लाख रुपए का उसने गबन किया है. जिसके बाद कंपनी के संचालक और एक और साथी के साथ मिलकर क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कराया. वहीं पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि अभी प्राथमिकी दर्ज की गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
तीन दोस्तों ने मिलकर की थी कंपनी शुरू
कंपनी का ऑफिस शाहपुरा के गुलमोहर कॉलोनी में स्थित है. और तीन दोस्तों ने मिलकर इस कंपनी को शुरू किया था. जिसमें नरेंद्र साहू, राजेंद्र और संतोष शामिल थे. तीनों अलग-अलग काम देखते थे और ऑनलाइन ही यह लोग सामान बेचने का काम करते थे. जिसमें संतोष अकाउंटेंट का काम देखता था.