भोपाल। राजधानी भोपाल में ठगों का कहर जारी है. हनुमानगंज और सुखी सेवनिया में ठग का मामला सामने आया है. हनुमानगंज में सीबीआई ऑफिसर बन कर एक ऑटो चालक के साथ ठगी हो गई. वहीं सुखी सेवनिया में एक भाई के सपने पर ठग ने पानी फेर दिया.
सीबीआई ऑफिसर बन ठगा मोबाइल
हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित एक ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि उसके ऑटो में एक युवक बैठा और उसने उसे बताया कि वह सीबीआई ऑफिसर है. उसे किसी को फोन करना इसलिए उसने मोबाइल मांगा. जिसके बाद उसने उसे ऑफिसर समझकर मोबाइल दे दिया. वह बात करते-करते अपनी बाइक में बैठकर मोबाइल लेकर फरार हो गया. लेकिन उसने बाइक का नंबर देख लिया था. नंबर के आधार पर संदिग्ध को ढूंढना शुरू किया. जिसके बाद उसे पुलिस ने पकड़ लिया. उसके पास से मोबाइल जप्त किया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.
कई और खुलासे होने की संभावना
एसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि आरोपी के पास से और भी खुलासा होने की संभावना है. दूसरे लोगों के इसी तरह के दस्तावेज बरामद किए गए हैं. उसे हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है. वहीं आरोपी ने अभी तक कितने लोगों को ठगा है, यह सब उससे पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा.
सुखी सेवनिया में युवक के सपने किए ठग ने किए चूर
सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र स्थित एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया. यहां पर एक 17 साल के भाई ने अपनी बहन की शादी के लिए 38000 रुपए इकट्ठा कर रखे थे. उसने बड़ी मेहनत से यह पैसे इकट्ठे किए थे. उसे लकी ड्रॉ में इनाम जीतने का ऑनलाइन ठगने लालच दिया. जिसके चलते उसने सारी जानकारी उसको दे दी. उसके बाद अज्ञात ठगने उसके अकाउंट से 38000रुपए निकाल लिए. इसके बाद युवक ने थाने में जाकर मामला दर्ज कराया है.