भोपाल। राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी एक आरोपी काफी टाइम से फरार चल रहा है, वह भोपाल जिला न्यायालय के गेट क्रमांक 5 के पास कुछ लोगों के साथ खड़ा है. मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने तत्काल टीम बनाकर उक्त आरोपी को पकड़ लिया और उसके साथ 3 लोगों को और गिरफ्तार किया है. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब में नकली ऋण पुस्तिका बरामद हुई.
जेब में मिली ऋण पुस्तिका : आरोपी के जेब में मिली जब उस ऋण पुस्तिका को ध्यान से देखा गया तो वह नकली थी. इन सभी को क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए के लिये थाने ले आई जब क्राइम ब्रांच ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला की है 5 लोगों का गिरोह है, जोकि नकली ऋण पुस्तिका के आधार पर अदालत में लोगों को जमानत दिलाने का काम करता है. वहीं आरोपी संदीप कुशवाहा रामकिशन के नाम से फर्जी बही बनाकर जमानत लेता था. वहीं आरोपी राजेन्द्र सिंह मीणा भी फर्जी दस्तावेजों पर लेता था. लोकेश यादव वकीलों से साठगांठ कर इन फर्जी जमानतदारों को कोर्ट में खड़ा करवाता था.
कई मामलों का होगा खुलासा : गणेश मकवाना खाली बनी हुई बही 1000 रुपये में इन लोगों को उपलब्ध कराता था. आरोपी सलमान शाह पहले भी इसी मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ा जा चुका है. क्राइम ब्रांच अभी इन लोगों से पूछताछ कर रही है और कड़ियों के खुलासा होने की उम्मीद है. अतिरिक्त उपायुक्त क्राइम ने बताया कि इस पूरे मामले में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बही पूरी तरह से नकली है. उसमें दर्ज खसरा नंबर सही है और किसान का नाम सही है पर किसान के फोटो की जगह ये लोग पुस्तिका पर अपने फोटो लगा लेते थे. (Fraud with court gang giving bail) ( Five people arrested in Fake bahi) ( Bhopal crime branch caught 5 peoples)