भोपाल। राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फेसबुक के जरिए आरोपी ने युवक को एक साथ मे पैसा डबल होने का लालच दिया था. आरोपी को झांसे में आए युवक ने जैसे ही उसे 51 हजार रुपए ट्रांसफर किए आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया. पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपी को खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Bhopal news: कैशबैक के नाम पर क्यूआर कोड स्कैन कर ठगे 10 हजार
चिटफंड कंपनी का Agent बनकर ठगी
आरोपी ने फेसबुक से नंबर निकाल कर युवक को फोन किया और कहा कि वह चिटफंड कंपनी का एजेंट बोल रहा है. उसने एक नामी चिटफंड कंपनी (Chit Fund Company) का नाम बताया और कहा कि अगर वह उसमें Invest करता है तो 1 साल बाद पैसे डबल हो जाएंगे. इस दौरान आरोपी और युवक के बीच कई बार मोबाइल पर बातचीत भी हुई. युवक आरोपी को झांसे में आ गया और उसने आरोपी के खाते में 51 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी. इसके बाद आरोपी ने युवक का फोन उठाना बंद कर दिया.
जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस ने युवक से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी के नंबर और अकाउंट की जानकारी के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.