भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में फिर एक बार ई-कॉमर्स साइट ओएलएक्स से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, बता दें कि लगातार ओएलएक्स के माध्यम से धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला राजधानी भोपाल के कमला नगर से सामने आया है.
- साइकिल बेचने का दिया था ऐड
कमला नगर थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपनी साइकिल बेचने का ऐड दिया, जिसमें लिखा था कि उसे साइकिल बेचनी है और उसकी फोटो डाली, वहीं फ्रॉड ने उन्हें फोन किया और उनसे कहा कि वह साइकिल खरीदना चाहता है. उसके बाद उसने एक लिंक डाली और कहा कि इसमें आप अपने पेमेंट के लिए क्यूआर कोड को स्क्रीन कर दो और जो भी ओटीपी आएगा उसे मोबाइल में डालने पर आपको पेमेंट मिल जाएगा, फिर क्या था युवक ने लिंक को क्लिक कर क्यूआर कोड पर स्कैन किया, जिसके चलते फ्रॉड ने युवक के खाते से 13 हजार रुपए अपने खाते में डाल लिए.
ATM बदलकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खाते से निकाले 16 हजार, जांच में जुटी पुलिस
- समय-समय पर पुलिस जारी करती है एडवाइजरी
ओएलएक्स पर होने वाली ठगी को लेकर पुलिस भी परेशान है और लगातार ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं पुलिस भी इसको लेकर एडवाइजरी जारी करती है लेकिन इसके बावजूद भी लोग ना तो जागरूक हो रहे हैं और ना ही किसी तरह से इन ठगों से बच पा रहे हैं. वहीं पुलिस ने सायबर और 420 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया है और जांच में जुट गई है.