ETV Bharat / state

ONLINE बेड दिखाकर ठग लिए 8000 रुपये - गोविंदपुरा पुलिस

ऑनलाइन बेड खरीदने के मामले में आरोपी ने युवक से 8000 रुपये ठगे.

fraud-case-by-showing-online-bed
ऑनलाइन फ्रॉड
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 7:18 AM IST

भोपाल। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया हैं. ठग ने फेसबुक के मार्केटप्लेस पर बेड बेचने का विज्ञापन डाला था. जब उस विज्ञापन को युवक ने देखा, तो उसने बेड खरीदने की इच्छा जाहिर की. उक्त बेड की कीमत 8000 रुपये थी, जिसके बाद युवक को अज्ञात आरोपी ने क्यूआर कोड भेजा और कहा कि इस कोड के माध्यम से सारा एड्रेस हमें पता चल जाएगा. बेड तुम्हारे घर आ जाएगा, इसे स्कैन कर लों. एक ओटीपी आएगा, इसे डाल दों. बस जैसे ही युवक ठग के झांसे में आया, वैसे ही क्यूआर कोड से 8000 रुपये अकाउंट से निकल गए.


फेसबुक पर डाला था विज्ञापन

आरोपी ने फेसबुक पर विज्ञापन डाला था, जिसके बाद पीड़ित ने विज्ञापन (advertisement) के आधार पर बेड खरीदने के लिए आरोपी को फोन किया. आरोपी ने कहा कि उसको बेड बेचना हैं, जिसकी कीमत 8000 रुपये हैं. अगर कोई बेड लेना चाहता है, तो वह क्यूआर कोड भेजें. उसे स्कैन करना होगा, तो सारी डिटेल आ जाएगी. जैसे ही युवक ने क्यूआर कोड स्कैन किया, खाते से 8000 रुपये कट गए.

ऑनलाइन फ्रॉड


ये ऑनलाइन ठग ई-कार्मस कंपनियों को बनाता था अपनी ठगी का शिकार



आरोपी ने फोन कर दिया था बंद

पीड़ित बेड का इंतजार करने लगा. बहुत दिनों तक बेड घर नहीं पहुंचा, तो उसने फोन लगाना शुरू कर दिया, लेकिन फोन बंद बताने लगा. इसके बाद उसने तत्काल साइबर थाने में सूचना दी. गोविंदपुरा पुलिस ने धारा-420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

भोपाल। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया हैं. ठग ने फेसबुक के मार्केटप्लेस पर बेड बेचने का विज्ञापन डाला था. जब उस विज्ञापन को युवक ने देखा, तो उसने बेड खरीदने की इच्छा जाहिर की. उक्त बेड की कीमत 8000 रुपये थी, जिसके बाद युवक को अज्ञात आरोपी ने क्यूआर कोड भेजा और कहा कि इस कोड के माध्यम से सारा एड्रेस हमें पता चल जाएगा. बेड तुम्हारे घर आ जाएगा, इसे स्कैन कर लों. एक ओटीपी आएगा, इसे डाल दों. बस जैसे ही युवक ठग के झांसे में आया, वैसे ही क्यूआर कोड से 8000 रुपये अकाउंट से निकल गए.


फेसबुक पर डाला था विज्ञापन

आरोपी ने फेसबुक पर विज्ञापन डाला था, जिसके बाद पीड़ित ने विज्ञापन (advertisement) के आधार पर बेड खरीदने के लिए आरोपी को फोन किया. आरोपी ने कहा कि उसको बेड बेचना हैं, जिसकी कीमत 8000 रुपये हैं. अगर कोई बेड लेना चाहता है, तो वह क्यूआर कोड भेजें. उसे स्कैन करना होगा, तो सारी डिटेल आ जाएगी. जैसे ही युवक ने क्यूआर कोड स्कैन किया, खाते से 8000 रुपये कट गए.

ऑनलाइन फ्रॉड


ये ऑनलाइन ठग ई-कार्मस कंपनियों को बनाता था अपनी ठगी का शिकार



आरोपी ने फोन कर दिया था बंद

पीड़ित बेड का इंतजार करने लगा. बहुत दिनों तक बेड घर नहीं पहुंचा, तो उसने फोन लगाना शुरू कर दिया, लेकिन फोन बंद बताने लगा. इसके बाद उसने तत्काल साइबर थाने में सूचना दी. गोविंदपुरा पुलिस ने धारा-420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.