ETV Bharat / state

शिवराज कैबिनेट के विस्तार की सरगर्मियां हुईं तेज, प्रदेश अध्यक्ष और गृहमंत्री के साथ सीएम ने की बैठक - Confidential meeting of BJP

प्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बार फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है. सोमवार देर रात मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ एक अहम गोपनीय बैठक भी की है. बताया जा रहा है कि, इस मुलाकात में कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई है. इसके साथ ही सिंधिया समर्थक विधायकों और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मुख्यमंत्री से लगातार मुलाकात कर रहे हैं.

Fragrance of Shivraj cabinet expansion intensifies in Bhopal
शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज
author img

By

Published : May 22, 2020, 7:58 AM IST

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की सत्ता में आए हुए 2 महीने होने जा रहे हैं, लेकिन अब तक केवल पांच नेताओं को ही कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बार फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि, जल्द ही नए मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, जिसे लेकर बीजेपी के द्वारा मंथन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने देर रात प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ एक अहम गोपनीय बैठक भी की है. बताया जा रहा है कि, इस मुलाकात में कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं के बीच आज आयोजित होने वाली सरपंच और प्रदेश लौटे मजदूरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर भी विचार विमर्श हुआ है.

शिवराज सरकार पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार दबाव बना हुआ है. बताया जा रहा है कि, एक-दो सप्ताह के अंदर ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. प्रदेश सरकार के लिए बड़ी परेशानी सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक हैं. जो लगातार मंत्री बनने के लिए राजधानी में डेरा जमाए हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर शिवराज सरकार के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को भी मंत्री बनाने का दबाव दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही कुछ नए बीजेपी विधायक भी मंत्री बनने की चाहत में प्रतिदिन बीजेपी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे कई विधायकों ने मुख्यमंत्री से भी मंत्री बनाए जाने को लेकर मुलाकात की है. यही वजह है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सीएम ने इन सभी बिंदुओं पर चर्चा कर समाधान निकालने की कोशिश की है. क्योंकि सरकार के सामने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव भी एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं .

इसी के चलते गुरुवार को अशोकनगर, गुना सहित अन्य जिलों के पूर्व विधायकों ने भी मंत्रालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है. इसमें पूर्व विधायक जसपाल सिंह जज्जी, गिरिराज डंडोतिया , रघुराज सिंह कंसाना , बृजेंद्र सिंह यादव, महेंद्र सिंह सिसोदिया और सुरेश धाकड़ शामिल थे. इसके बाद पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, डॉ गौरीशंकर शेजवार और जगदीश देवड़ा ने भी सीएम शिवराज से मुलाकात की है. हालांकि इस दौरान सीएम ने पूर्व विधायकों से चुनावी तैयारियों को लेकर बातचीत की है. साथ ही उनके विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के पहले कराए गए कामों के बारे में भी चर्चा की गई है.

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की सत्ता में आए हुए 2 महीने होने जा रहे हैं, लेकिन अब तक केवल पांच नेताओं को ही कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बार फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि, जल्द ही नए मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, जिसे लेकर बीजेपी के द्वारा मंथन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने देर रात प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ एक अहम गोपनीय बैठक भी की है. बताया जा रहा है कि, इस मुलाकात में कैबिनेट में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं के बीच आज आयोजित होने वाली सरपंच और प्रदेश लौटे मजदूरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर भी विचार विमर्श हुआ है.

शिवराज सरकार पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगातार दबाव बना हुआ है. बताया जा रहा है कि, एक-दो सप्ताह के अंदर ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. प्रदेश सरकार के लिए बड़ी परेशानी सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक हैं. जो लगातार मंत्री बनने के लिए राजधानी में डेरा जमाए हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर शिवराज सरकार के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को भी मंत्री बनाने का दबाव दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही कुछ नए बीजेपी विधायक भी मंत्री बनने की चाहत में प्रतिदिन बीजेपी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे कई विधायकों ने मुख्यमंत्री से भी मंत्री बनाए जाने को लेकर मुलाकात की है. यही वजह है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सीएम ने इन सभी बिंदुओं पर चर्चा कर समाधान निकालने की कोशिश की है. क्योंकि सरकार के सामने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव भी एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं .

इसी के चलते गुरुवार को अशोकनगर, गुना सहित अन्य जिलों के पूर्व विधायकों ने भी मंत्रालय पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है. इसमें पूर्व विधायक जसपाल सिंह जज्जी, गिरिराज डंडोतिया , रघुराज सिंह कंसाना , बृजेंद्र सिंह यादव, महेंद्र सिंह सिसोदिया और सुरेश धाकड़ शामिल थे. इसके बाद पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन, डॉ गौरीशंकर शेजवार और जगदीश देवड़ा ने भी सीएम शिवराज से मुलाकात की है. हालांकि इस दौरान सीएम ने पूर्व विधायकों से चुनावी तैयारियों को लेकर बातचीत की है. साथ ही उनके विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के पहले कराए गए कामों के बारे में भी चर्चा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.