भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. उज्जैन संभाग के आनंद कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है तो वही 3 आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग विभागों में नई पदस्थापना दी गई है.
चार आईएएस अफसरों के तबादले
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 2000 बैच की अफसर रेनू तिवारी को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग में सचिव बनाया गया है. इसी तरह खंडवा जिला पंचायत के सीईओ रोशन कुमार सिंह को मुरैना जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग में उप सचिव वंदना मेहरा की नई पदस्थापना मुख्यमंत्री कार्यालय में की गई है.
ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा को बनाया गया
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शिवम कुमार वर्मा को आयुक्त नगर पालिका निगम ग्वालियर में पदस्थ किया गया है तो वही रोशन कुमार सिंह को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना बनाया गया है.