भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की पुलिस ने अड़ीबाजी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कोहेफिजा थाना इलाके में अड़ीबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. इस घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी फिलहाल पुलिस की पहुंच से बाहर है लेकिन पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है. अभी गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी पढ़े-लिखे हैं और पहली बार ही इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे थे.
भोपाल में अड़ीबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एक व्यापारी पर 1 लाख रुपए देने का दबाव बनाया था. व्यापारी के पैसे ना देने पर उस जान से मारने की धमकी दे रहे थे. पीड़ित व्यापारी धमकी से डरकर ने 1 लाख रुपए में से 40 हजार दे चुका था. आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई और व्यापारी ने आरोपियों को बुलाकर 15 हजार देने की बात कही और जब आरोपी रकम लेने पहुंचे तभी पुलिस ने 15 हजार के साथ रंगे हाथों आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस का कहना है कि इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.