ETV Bharat / state

24 घंटे में कंपनी ने लिया यू टर्न, 3000 रूपए प्रति क्विंटल शुरू की धान खरीदीः मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Dec 12, 2020, 6:19 PM IST

नए कृषि कानून के तहत धान ना खरीदने पर प्रशासन ने होशंगाबाद में फॉर्चून राइस लिमिटेड कंपनी पर कार्रवाई की है. जिसके बाद प्रशासन ने 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने के आदेश दिए हैं.वहीं इस मामले में सीएम शिवराज ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी है.

mandi
मंडी

भोपाल। नए कृषि कानून के तहत प्रशासन ने होशंगाबाद में फॉर्चून राइस लिमिटेड कंपनी पर कार्रवाई की है. प्रशासन को किसानों से धान ना खरीदे जाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद प्रशासन ने सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर कंपनी पर कार्रवाई की है, जबकि नए कृषि कानून के तहत किसानों से अनुबंध के बाद धान खरीदा जाना था. वहीं इस मामले में सीएम शिवराज ने ट्वीट कर प्रशासन को बधाई दी है.

प्रशासन ने की कार्रवाई

एसडीएम पिपरिया नितिन टाले ने बताया कि किसानों से मंडी के उच्चतम मूल्य पर धान खरीदी के अनुबंध 3 जून, 2020 के बावजूद फॉर्चून राइस लिमिटेड कंपनी ने 9 दिसम्बर को मंडी में उच्च विक्रय मूल्य होने पर धान नहीं खरीदी थी. मामले में10 दिसम्बर, 2020 को भौखेडी के किसानों ने एसडीएम नितिन टाले को शिकायत की थी. किसानों ने कहा कि फॉर्चून राइस लिमिटेड ने 3 जून को उच्चतम बाजार मूल्य पर धान खरीदी का अनुबंध किया था. कंपनी द्वारा लगातार अनुबंध अनुसार खरीदी की जाती रही, लेकिन 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल धान के भाव होने पर कंपनी के कर्मचारियों ने खरीदी बंद कर किसानों से सम्पर्क खत्म कर दिया.

कॉन्शुलेशन बोर्ड का किया गठन

मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर समन जारी कर फॉर्चून राइस लिमिटेड को 24 घंटे में जवाब पेश करने के निर्देश दिया. एसडीएम कोर्ट द्वारा जारी समन पर फॉर्चून राइस लिमिटेड के डायरेक्टर अजय भलोटिया ने कॉन्शुलेशन बोर्ड का गठन किया. कॉन्शुलेशन बोर्ड के सामने कंपनी ने दिनांक 9 दिसंबर के उच्चतम दर पर धान क्रय करना स्वीकार किया.

बोर्ड की अनुशंसा के आधार पर न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी पिपरिया ने अनुबंधित किसानों से बोनस कुल 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर धान खरीदने के लिए आदेशित किया.

Tweet of CM Shivraj
सीएम शिवराज का ट्वीट

सीएम ने ट्वीट कर की तारीफ

वहीं इस मामले में सीएम शिवराज ने टवीट कर लिखा है कि नए कृषि कानून किसानों के हित में हैं, इसका उदाहरण है यह मामला. होशंगाबाद में फॉर्च्यून राइस लिमिटेड अनुबंध होने के बावजूद किसानों से धान नहीं खरीद रही थी. एसडीएम कोर्ट ने तत्परता दिखाते हुए कंपनी को रु. 3000 क्विंटल की दर से धान खरीदी का आदेश दिया है. प्रशासन की पूरी टीम को बधाई.

भोपाल। नए कृषि कानून के तहत प्रशासन ने होशंगाबाद में फॉर्चून राइस लिमिटेड कंपनी पर कार्रवाई की है. प्रशासन को किसानों से धान ना खरीदे जाने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद प्रशासन ने सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर कंपनी पर कार्रवाई की है, जबकि नए कृषि कानून के तहत किसानों से अनुबंध के बाद धान खरीदा जाना था. वहीं इस मामले में सीएम शिवराज ने ट्वीट कर प्रशासन को बधाई दी है.

प्रशासन ने की कार्रवाई

एसडीएम पिपरिया नितिन टाले ने बताया कि किसानों से मंडी के उच्चतम मूल्य पर धान खरीदी के अनुबंध 3 जून, 2020 के बावजूद फॉर्चून राइस लिमिटेड कंपनी ने 9 दिसम्बर को मंडी में उच्च विक्रय मूल्य होने पर धान नहीं खरीदी थी. मामले में10 दिसम्बर, 2020 को भौखेडी के किसानों ने एसडीएम नितिन टाले को शिकायत की थी. किसानों ने कहा कि फॉर्चून राइस लिमिटेड ने 3 जून को उच्चतम बाजार मूल्य पर धान खरीदी का अनुबंध किया था. कंपनी द्वारा लगातार अनुबंध अनुसार खरीदी की जाती रही, लेकिन 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल धान के भाव होने पर कंपनी के कर्मचारियों ने खरीदी बंद कर किसानों से सम्पर्क खत्म कर दिया.

कॉन्शुलेशन बोर्ड का किया गठन

मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई कर समन जारी कर फॉर्चून राइस लिमिटेड को 24 घंटे में जवाब पेश करने के निर्देश दिया. एसडीएम कोर्ट द्वारा जारी समन पर फॉर्चून राइस लिमिटेड के डायरेक्टर अजय भलोटिया ने कॉन्शुलेशन बोर्ड का गठन किया. कॉन्शुलेशन बोर्ड के सामने कंपनी ने दिनांक 9 दिसंबर के उच्चतम दर पर धान क्रय करना स्वीकार किया.

बोर्ड की अनुशंसा के आधार पर न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी पिपरिया ने अनुबंधित किसानों से बोनस कुल 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर धान खरीदने के लिए आदेशित किया.

Tweet of CM Shivraj
सीएम शिवराज का ट्वीट

सीएम ने ट्वीट कर की तारीफ

वहीं इस मामले में सीएम शिवराज ने टवीट कर लिखा है कि नए कृषि कानून किसानों के हित में हैं, इसका उदाहरण है यह मामला. होशंगाबाद में फॉर्च्यून राइस लिमिटेड अनुबंध होने के बावजूद किसानों से धान नहीं खरीद रही थी. एसडीएम कोर्ट ने तत्परता दिखाते हुए कंपनी को रु. 3000 क्विंटल की दर से धान खरीदी का आदेश दिया है. प्रशासन की पूरी टीम को बधाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.