ETV Bharat / state

प्रणब दा की भोपाल यात्रा, अच्छी हिंदी ना बोल पाने पर मांगी थी माफी - Former President Pranab Mukherjee

6 जून 2013 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मध्यप्रदेश में स्थापित किए गए अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के लिए आए थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने हिंदी में भाषण दिया था और अच्छी हिंदी ना बोल पाने के कारण भाषण के अंत में उन्होंने माफी भी मांगी थी.

Former President Pranab Mukherjee dies
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 10:33 PM IST

भोपाल। देश के महान राजनीतिज्ञ और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी हमारे बीच नहीं रहे. अपने राजनीतिक जीवन और राष्ट्रपति कार्यकाल में उन्होंने राजधानी भोपाल का दो बार दौरा किया. एक बार वह 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष होने के नाते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने आए थे. उस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हुआ करते थे. वहीं उनकी दूसरी यात्रा जून 2013 में राजधानी भोपाल की थी. 6 जून 2013 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मध्यप्रदेश में स्थापित किए गए अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के लिए आए थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने हिंदी में भाषण दिया था और अच्छी हिंदी ना बोल पाने के कारण भाषण के अंत में उन्होंने माफी भी मांगी थी. अपने भाषण में जहां उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को हिंदी विश्वविद्यालय स्थापित करने पर बधाई दी थी. वहीं उन्होंने कहा था कि यह विश्वविद्यालय अटल बिहारी वाजपेयी के उच्च आदर्शों पर चलेगा. उन्होंने देश की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के लिए हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार प्रसार को महत्व दिया था. वहीं उन्होंने चिंता भी जताई थी कि 13वीं शताब्दी में देश में ऐसे कई विश्वविद्यालय थे. जिन्होंने संस्कृतियों को जोड़ने का काम किया था और जिनका दुनिया भर में बोलबाला था, लेकिन आज दुनिया के 200 संस्थानों में भी हमारे यहां का एक भी संस्थान का नाम शामिल नहीं है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

क्षेत्रीय भाषा पर देते थे जोर

अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि मुझे अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के लिए यहां आकर बहुत खुशी हो रही है. हिंदी माध्यम से शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए यह एक अच्छी पहल है. इस शिक्षा संस्थान की स्थापना के लिए में मध्य प्रदेश सरकार को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा था कि विश्वविद्यालय का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर रखा गया है. वे एक वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता, उत्कृष्ट सांसद, प्रखर विद्वान तथा प्रभावशाली चिंतक होने के साथ उनकी रचनाओं ने हिंदी भाषा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मुझे उम्मीद है कि यह विश्वविद्यालय उनकी महान परिकल्पना तथा उच्च आदर्शों पर चलेगा. उन्होंने कहा था कि हमें हिंदी तथा क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देना चाहिए, हमारे राष्ट्र को जोड़ने में हिंदी का अहम योगदान है और यह भारत की सामाजिक तथा सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है. विदेशों में कई विश्वविद्यालय इस भाषा को सिखाने का काम कर रहे हैं. हमें हिंदी में शिक्षा प्रदान करने वाली संस्थाओं को सहयोग देने की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि यह विश्वविद्यालय इस कार्य को पूरा करेगा. उन्होंने कहा था कि महिलाओं और बच्चों के प्रति बढ़ते अपराधों को देखते हुए उनकी हिफाजत के लिए कदम उठाना जरूरी है. समाज में हो रहे नैतिक पतन को भी रोकने की जरूरत है. हमारे विश्वविद्यालय को नैतिक चुनौतियों का सामना करने के लिए एक अभियान चलाना होगा.

Pranab Mukherjee in memories
यादों में प्रणब मुखर्जी

अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय को लेकर बोली थी यह बात

तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि यदि हमारे देश को विकास के अपने रास्ते पर आगे बढ़ना है, तो उच्च शिक्षा पर जोर देना होगा. तेरहवीं शताब्दी तक अनेक भारतीय विश्वविद्यालय दुनिया भर में पठन-पाठन के लिए प्रसिद्ध थे. तक्षशिला, नालंदा, विक्रमशिला जैसे विश्वविद्यालय भारतीय, फारसी, यूनानी और चीनी सभ्यताओं का संगम स्थल बन गए थे, लेकिन आज के सर्वोत्तम 200 अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में भारत का कोई स्थान नहीं है, इस स्थिति को सुधारना होगा. प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि मुझे यह बताया गया है कि यह विश्वविद्यालय तकनीकी, चिकित्सा, कला और वाणिज्य से जुड़े विषयों की शिक्षा प्रदान करेगा. विश्वविद्यालय की छवि इसके विद्यार्थियों पर निर्भर होगी.

2008 के विधानसभा चुनाव में आए थे भोपाल

वहीं 2008 में जब मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए थे. तब विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने के लिए प्रणब मुखर्जी आए थे. तब वह केंद्र की यूपीए 1 सरकार में मंत्री थे और साथ में कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष भी थे. इसी नाते वह भोपाल के दौरे पर आए थे और उन्होंने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया था. इस कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस नेता केके मिश्रा बताते हैं कि 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र जारी करने प्रणब दा भोपाल आए थे. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि वह प्रणब मुखर्जी की की बौद्धिक क्षमता से काफी अभिभूत था. हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं के लिए उनके सानिध्य का एक बड़ा स्मरणीय अवसर था। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे.

भोपाल। देश के महान राजनीतिज्ञ और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी हमारे बीच नहीं रहे. अपने राजनीतिक जीवन और राष्ट्रपति कार्यकाल में उन्होंने राजधानी भोपाल का दो बार दौरा किया. एक बार वह 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष होने के नाते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने आए थे. उस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हुआ करते थे. वहीं उनकी दूसरी यात्रा जून 2013 में राजधानी भोपाल की थी. 6 जून 2013 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मध्यप्रदेश में स्थापित किए गए अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के लिए आए थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने हिंदी में भाषण दिया था और अच्छी हिंदी ना बोल पाने के कारण भाषण के अंत में उन्होंने माफी भी मांगी थी. अपने भाषण में जहां उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को हिंदी विश्वविद्यालय स्थापित करने पर बधाई दी थी. वहीं उन्होंने कहा था कि यह विश्वविद्यालय अटल बिहारी वाजपेयी के उच्च आदर्शों पर चलेगा. उन्होंने देश की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के लिए हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं के प्रचार प्रसार को महत्व दिया था. वहीं उन्होंने चिंता भी जताई थी कि 13वीं शताब्दी में देश में ऐसे कई विश्वविद्यालय थे. जिन्होंने संस्कृतियों को जोड़ने का काम किया था और जिनका दुनिया भर में बोलबाला था, लेकिन आज दुनिया के 200 संस्थानों में भी हमारे यहां का एक भी संस्थान का नाम शामिल नहीं है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

क्षेत्रीय भाषा पर देते थे जोर

अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि मुझे अटल बिहारी हिंदी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के लिए यहां आकर बहुत खुशी हो रही है. हिंदी माध्यम से शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए यह एक अच्छी पहल है. इस शिक्षा संस्थान की स्थापना के लिए में मध्य प्रदेश सरकार को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा था कि विश्वविद्यालय का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर रखा गया है. वे एक वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता, उत्कृष्ट सांसद, प्रखर विद्वान तथा प्रभावशाली चिंतक होने के साथ उनकी रचनाओं ने हिंदी भाषा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मुझे उम्मीद है कि यह विश्वविद्यालय उनकी महान परिकल्पना तथा उच्च आदर्शों पर चलेगा. उन्होंने कहा था कि हमें हिंदी तथा क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देना चाहिए, हमारे राष्ट्र को जोड़ने में हिंदी का अहम योगदान है और यह भारत की सामाजिक तथा सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है. विदेशों में कई विश्वविद्यालय इस भाषा को सिखाने का काम कर रहे हैं. हमें हिंदी में शिक्षा प्रदान करने वाली संस्थाओं को सहयोग देने की जरूरत है. मुझे उम्मीद है कि यह विश्वविद्यालय इस कार्य को पूरा करेगा. उन्होंने कहा था कि महिलाओं और बच्चों के प्रति बढ़ते अपराधों को देखते हुए उनकी हिफाजत के लिए कदम उठाना जरूरी है. समाज में हो रहे नैतिक पतन को भी रोकने की जरूरत है. हमारे विश्वविद्यालय को नैतिक चुनौतियों का सामना करने के लिए एक अभियान चलाना होगा.

Pranab Mukherjee in memories
यादों में प्रणब मुखर्जी

अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय को लेकर बोली थी यह बात

तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि यदि हमारे देश को विकास के अपने रास्ते पर आगे बढ़ना है, तो उच्च शिक्षा पर जोर देना होगा. तेरहवीं शताब्दी तक अनेक भारतीय विश्वविद्यालय दुनिया भर में पठन-पाठन के लिए प्रसिद्ध थे. तक्षशिला, नालंदा, विक्रमशिला जैसे विश्वविद्यालय भारतीय, फारसी, यूनानी और चीनी सभ्यताओं का संगम स्थल बन गए थे, लेकिन आज के सर्वोत्तम 200 अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में भारत का कोई स्थान नहीं है, इस स्थिति को सुधारना होगा. प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि मुझे यह बताया गया है कि यह विश्वविद्यालय तकनीकी, चिकित्सा, कला और वाणिज्य से जुड़े विषयों की शिक्षा प्रदान करेगा. विश्वविद्यालय की छवि इसके विद्यार्थियों पर निर्भर होगी.

2008 के विधानसभा चुनाव में आए थे भोपाल

वहीं 2008 में जब मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए थे. तब विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने के लिए प्रणब मुखर्जी आए थे. तब वह केंद्र की यूपीए 1 सरकार में मंत्री थे और साथ में कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष भी थे. इसी नाते वह भोपाल के दौरे पर आए थे और उन्होंने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया था. इस कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस नेता केके मिश्रा बताते हैं कि 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र जारी करने प्रणब दा भोपाल आए थे. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि वह प्रणब मुखर्जी की की बौद्धिक क्षमता से काफी अभिभूत था. हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं के लिए उनके सानिध्य का एक बड़ा स्मरणीय अवसर था। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.