भोपाल। राजधानी भोपाल में शिवराज सरकार के द्वारा मंडी अधिनियम में किए गए संशोधन को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सवाल उठाए हैं, उन्होंने मंडी अधिनियम में किए गए संशोधन को किसानों के साथ धोखाधड़ी बताया है. उन्होंने कहा की इस संशोधन के बाद किसान व्यापारियों के हाथों लुटने के लिए मजबूर होगा और कहा है की कांग्रेस सरकार ने मंडी अधिनियम में किसानों को सुरक्षा कवच देने की व्यवस्था की थी, लेकिन शिवराज सरकार ने किसानों की जगह ये सुरक्षा व्यापारियों को दी है और अब किसान लूटने के लिए मजबूर होगा.
वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है की मंडी अधिनियम में हाल ही में किये गये संशोधन किसानों के साथ धोखा है और इससे किसान व्यापारियों के हाथों लुटने पर मजबूर होंगे, इसलिये सरकार इसे वापस ले. अजय सिंह ने कहा की कांग्रेस सरकार ने मंडियों के माध्यम से किसानों को जो सुरक्षा कवच दिया था, उसे खुद को किसान कहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने व्यापारियों को दे दिया है.
अजय सिंह ने कहा की मंडियों के जरिये किसानों से जो खरीद होती थी, उससे उनके भुगतान, सही तुलाई और ठगी न होने की गारंटी होती थी और ऐसा न होने पर सरकार की जवाबदेही बनती थी, लेकिन नये संशोधनों से अब फिर से पूर्व व्यवस्था लागू हो जायेगी. व्यापारी किसानों से मनमाने दाम पर खरीदेंगे और उनका शोषण बढ़ेगा.
पूर्व प्रतिपक्ष नेता अजय सिंह ने कहा की इससे एक और सरकार समर्थन मूल्य देने से बच जायेगी. वहीं किसान के भुगतान की कोई गारंटी नहीं होगी. इसके साथ ही कहा की अन्नदाता के साथ सरकार की ये धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं होगी और सरकार इसे तत्काल वापस ले नहीं तो उपचुनावों के बाद कांग्रेस सरकार बनने पर इसे तुरंत वापस लिया जाएगा.