भोपाल। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने पार्टी के नोटिस के बाद अपने बयान को लेकर माफी मांगी है. सुरेंद्र नाथ ने भविष्य में इस तरह के विवादों से दूर रहने की बात कही और पार्टी को विश्वास दिलाया कि आगे इस तरह की घटना नहीं दोहराई जाएगी.
पूर्व विधायक ने गुमठियों को हटाने के विरोध में सीएम कमलनाथ के खिलाफ विवादित बयान दिया था. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सुरेंद्र नाथ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.
बीजेपी नेताओं के कई विवादित मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक और अन्य पदाधिकारी सरकारी अधिकारियों को धमकाते नजर आ रहे हैं, अब देखना होगा कि पार्टी अपने नेताओं के इस तरह के कृत्य से कैसे पार्टी अपने अनुशासन वाली पार्टी की छवि बरकरार रख पाती है.