ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर साधा निशान, कहा- स्वास्थ्य मंत्री को कौने में रख गृह मंत्री जारी कर रहे स्वास्थ्य बुलेटिन - कोविड-19 मध्यप्रदेश

पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति बेहद खराब है और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को कौने में धकेल दिया गया है, क्योंकि वो कांग्रेस से आए हैं और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मेडिकल बुलेटिन जारी कर रहे हैं.

vijayalakshmi-sadhau
पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 3:36 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेर रही है. पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ

विजयलक्ष्मी साधौ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार कोविड-19 के आंकड़ों को छुपा रही है. देश कोरोना वायरस में अमेरिका को ब्राजील से आगे निकलता जा रहा है. राहुल गांधी की बात को इग्नोर किया गया और आज स्थिति काफी खराब होती जा रही है. कांग्रेस पार्टी सरकार को वास्तविकता से रूबरू करवाना चाहती है. मध्यप्रदेश में 47 हजार के करीब कोविड-19 के आंकड़े पहुंच गए हैं और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को कौने में धकेल दिया गया है, क्योंकि वो कांग्रेस से आए हैं और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा स्वास्थ बुलेटिन जारी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की हालत काफी खराब हो चुकी है. वो कई बार पत्र लिख चुकी हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जहां मरीज हैं, वहां पर डेड बॉडी रखी जा रही हैं. बता दें मध्यप्रदेश में होने वाले उप-चुनाव को लेकर रोज किसी न किसी मुद्दे पर सियासत गरमायी रहती है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेर रही है. पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ

विजयलक्ष्मी साधौ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार कोविड-19 के आंकड़ों को छुपा रही है. देश कोरोना वायरस में अमेरिका को ब्राजील से आगे निकलता जा रहा है. राहुल गांधी की बात को इग्नोर किया गया और आज स्थिति काफी खराब होती जा रही है. कांग्रेस पार्टी सरकार को वास्तविकता से रूबरू करवाना चाहती है. मध्यप्रदेश में 47 हजार के करीब कोविड-19 के आंकड़े पहुंच गए हैं और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को कौने में धकेल दिया गया है, क्योंकि वो कांग्रेस से आए हैं और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा स्वास्थ बुलेटिन जारी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की हालत काफी खराब हो चुकी है. वो कई बार पत्र लिख चुकी हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जहां मरीज हैं, वहां पर डेड बॉडी रखी जा रही हैं. बता दें मध्यप्रदेश में होने वाले उप-चुनाव को लेकर रोज किसी न किसी मुद्दे पर सियासत गरमायी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.