भोपाल। इंदौर के एक निजी अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही से हुए अंखफोड़वा कांड के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है. इसके साथ ही विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का एक और मुद्दा मिल गया है. प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक विश्वास सारंग ने इस घटना को दुखद बताते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.
दरअसल बीते आठ अगस्त को राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद के मरीजों को आई हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था. जहां ऑपरेशन के बाद 11 मरीजों के आंख की रोशनी चली गई.
मामले को पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, उनका कहना है की सरकार स्वास्थ्य के मामले में पिछड़ती जा रही है. प्रदेश में हर जगह स्वास्थ्य सुविधा बद से बदतर स्थिति में पहुंच चुकी है. सरकार को घेरते हुए सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक सारे भष्टाचार में लिप्त है, जिससे इस तरह करानामे देखने को मिल रहे हैं.