भोपाल। राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वक्तव्य को लेकर पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौड़ ने टिप्पणी की. पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के भाषण पर कहा कि यदि मुख्यमंत्री चौहान कुछ तथ्यात्मक बात करते तो ज्यादा बेहतर रहता. सिर्फ गोलमोल बातें कर अलग अलग कड़ियों को जोड़कर मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन दिया है, यदि कुछ ठोस बात करते तो अच्छा होता.
- आंकड़ों की बाजीगरी कर गोलमोल चीजों को घुमाया
सदन में मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण पर पर बोलते हुए कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ ही प्रदेश में माफिया पर कार्रवाई हो या प्रदेश की जनता के वेलफेयर को लेकर किए गए कामों को लेकर बखान किया. शिवराज के भाषण पर पूर्व मंत्री विजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी कर गोलमोल चीजों को घुमाया है. जबकि यदि वाकई वह तथ्यात्मक आंकड़े प्रस्तुत करते तो ज्यादा बेहतर होता. सदन के सदस्यों को भी बेहतर जानकारी मिल पाती, लेकिन सिर्फ गोलमोल भाषण देकर मुख्यमंत्री ने औपचारिकता पूरी की है.
कमलनाथ को राज्यपाल पर क्यों आई दया ?
- पूर्व मंत्री कमलनाथ के संबोधन के बाद बोले मुख्यमंत्री
दरअसल राज्यपाल के अभिभाषण पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के संबोधन के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन था जिसमें मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धि और कोरोना काल में सरकार के के कामकाज के ब्यौरे को लेकर अपना भाषण दिया.