भोपाल। प्रदेश सरकार 27 और 29 मार्च को इंदौर के डेली कॉलेज में IIFA अवॉर्ड समारोह का आयोजन करने जा रही है, लेकिन इस समारोह से पहले ही अब राजनीति शुरू हो चुकी है. पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी का मानना है कि जब मध्यप्रदेश सरकार खजाना खाली है, तो फिर इतने पैसों की बर्बादी क्यों की जा रही है.
बता दें कि आईफा अवॉर्ड समारोह के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ एक्टर सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस ने इसकी अधिकृत घोषणा की. IIFA इस बार भोपाल और इंदौर में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद पहला टिकट भी खरीदा है.
सीएम कमलनाथ का मानना है कि इस तरह के आयोजन किए जाने से प्रदेश का नाम वैश्विक स्तर पर होगा, वहीं युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. वहीं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हुजूर आपका हाथ तो अतिथि विद्वानों के सर पर होना चाहिए था, आपका हाथ तो प्रदेश के कर्ज से दबे गरीब किसानों के सिर पर होना चाहिए था, आपका हाथ तो बेरोजगार नौजवानों के सिर पर होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आपके द्वारा IIFA पर करोड़ों रुपए बर्बाद किए जा रहे हैं.
जब प्रदेश की हालत ठीक नहीं है, तो फिर इस तरह के आयोजन का क्या मतलब है. जब आपके पास पैसा होता, तब आप इस तरह के आयोजन में खर्च कर देते. उन्होंने कहा कि जब आपके पास पैसा आए, तब आप IIFA पर पैसे खर्च करें, लेकिन अभी ऐसी क्या आवश्यकता आ गई कि आप इतना पैसा इस अवॉर्ड फंक्शन पर खर्च कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री ने कहा कि या तो खजाना खाली करने का विचार उनके मन में आ चुका है या फिर सरकार को अब प्रदेश का खजाना खाली है, इस प्रकार की बातें बोलना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि सरकार को अब दोनों में से एक चीज तो बंद करनी ही होगी.