भोपाल। दमोह उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी नेताओं के निलंबन का विरोध खुलकर शुरू हो गया हैं. पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने जयंत मलैया को नोटिस देना और बेटे सिद्धार्थ को सदस्यता से हटाना दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैं.
पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने पार्टी के फैसले का खुलकर विरोध किया
अभी पार्टी जयंत मलैया के जवाब का इंतजार कर रही हैं. अगर संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिला, तो मलैया को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं. पार्टी नेताओं की मानें, तो केंद्रीय नेतृत्व की नजर भी दमोह उपचुनाव पर थी. खुद प्रदेश प्रभारी दमोह उपचुनाव में गए थे. जो रिपोर्ट संगठन को मिली, उसमें नेताओं ने कहा कि दमोह में सबकुछ ठीक है. इससे पार्टी भ्रम में रही और चुनाव हार गई. यही वजह है कि पार्टी ने कार्रवाई की.
मुझे राहुल के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं: जयंत मलैया
जयंत मलैया के समर्थन में उतरे बीजेपी के कई नेता
अब पार्टी की कार्रवाई को लेकर उनके नेता ही सवाल उठाने लगे हैं. पूर्व मंत्री और लोधी समाज से आने वाली कुसुम महदेले ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा अवमानना और निष्ठा पर असत्य लांछन लगाना शुरू हो गया हैं. जयंत मलैया को नोटिस देना और सिद्धार्थ को सदस्यता से हटाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
-
अब भाजपा के पास वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा अवमानना करने और उनकी निष्ठा पर असत्य लांछन लगाना भी शुरू हो गया है।श्री जयन्त मलैया जी को कारण बताओ नोटिस और सिध्दार्थ की सदस्यता समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
— kusum singh mahdele (@ikusummahdele) May 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अब भाजपा के पास वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा अवमानना करने और उनकी निष्ठा पर असत्य लांछन लगाना भी शुरू हो गया है।श्री जयन्त मलैया जी को कारण बताओ नोटिस और सिध्दार्थ की सदस्यता समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
— kusum singh mahdele (@ikusummahdele) May 10, 2021अब भाजपा के पास वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा अवमानना करने और उनकी निष्ठा पर असत्य लांछन लगाना भी शुरू हो गया है।श्री जयन्त मलैया जी को कारण बताओ नोटिस और सिध्दार्थ की सदस्यता समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
— kusum singh mahdele (@ikusummahdele) May 10, 2021
-
मुझे आया,एक सपना। pic.twitter.com/0Aq2criizi
— Vijendra s Sisodia® (@Vijendrasdia) May 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुझे आया,एक सपना। pic.twitter.com/0Aq2criizi
— Vijendra s Sisodia® (@Vijendrasdia) May 10, 2021मुझे आया,एक सपना। pic.twitter.com/0Aq2criizi
— Vijendra s Sisodia® (@Vijendrasdia) May 10, 2021