भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना रफ्तार के बीच सियासत भी गरमाई हुई है. सीएम शिवराज सिंह का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद से मध्यप्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस से त्रस्त है, ऐसे में बीजेपी सत्ताधारी दल सरकार गिरा रही है.
दरअसल, जिन राज्यों में राज्यसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, वहां से विधायकों के इस्तीफे, सरकार गिराने की कोशिशों की खबरें आ रही हैं. पहले ही 22 विधायकों को गंवा चुकी मध्य प्रदेश कांग्रेस के और विधायक तोड़े जाने की खबरें भी मिल रही हैं. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी भाजपा पर इसी तरह के आरोप लगा चुके हैं. इन सभी परिस्थितियों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, बीजेपी और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने खुद स्वीकार किया था कि हमारे शीर्ष नेतृत्व ने कहा था, तब हम सब ने मिलकर कांग्रेस की सरकार गिराई. जीतू पटवारी ने कहा कि मैं समझता हूं कि देशवासी देख रहे हैं, समझ रहे हैं. देश की जनता जब किसी राजनीतिक दल को प्यार देती है, तो हिसाब भी लेती है, तो तैयार रहें. इनसे भी हिसाब लिया जाएगा.