भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिनका इलाज भोपाल के चिरायु अस्पताल में चल रहा है. वहीं शिवराज सिंह चौहान अस्पताल से ही लगातार वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए काम कर रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं.
जिसे लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि शिवराज सिंह चौहान देश के पहले कोरोना मरीज हैं जो रोज लोगों से मिल रहे हैं और फोटो सेशन करवा रहे हैं. वह हर दिन मीडिया को मैनेज कर रहे हैं, वहीं जीतू पटवारी ने लिखा है कि कोरोना का देश में आने का श्रेय मध्यप्रदेश के लोकतंत्र की हत्या को जाता है. हालांकि जीतू पटवारी ने ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह चौहान के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.