भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डाॅ. गोविंद सिंह और लखन घनघोरिया प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से चार इमली स्थित उनके आवास पर मिलने पहुंचे. उनके बीच करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई. हालांकि मुलाकात को गोविंद सिंह ने सौजन्य मुलाकात बताया है. डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने गोविंद सिंह को अपना मित्र बताया था. इस बयान पर पर चुटकी लेते हुए डाॅ. गोविंद सिंह ने कहा कि ऐसे मित्र से तो भगवान बचाए.
K शब्द के कारण 30 महीने रुका प्रदेश का विकास, पहले कमलनाथ, फिर कोरोना: नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस कमजोर पार्टी नहीं है- गोविंद सिंह
डाॅ. गोविंद सिंह ने ग्रह मंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुझे पार्टी और विधानसभा में किसी पद की चिंता नहीं है. पार्टी जो जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे मैं पूरी जिम्मेदारी से निभाऊंगा. मैं किसी की चापलूसी चमचागिरी नहीं करता. प्रदेश में कांग्रेस की हालत कमजोर होने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमजोर नहीं है पार्टी को लेकर जवाब कमलनाथ ही दे सकते हैं. आगामी उपचुनाव में एक बार फिर पार्टी की मजबूती दिखाई देगी. उन्होंने चंबल क्षेत्र को लेकर कहा कि कई बार विधानसभा में सवाल लगाए हैं, इसके बाद भी लहार और भिंड क्षेत्र में व्यवस्थाएं नहीं सुधरी.