भोपाल। मध्यप्रदेश की सत्ता में आने के करीब 3 महीने बाद हुए शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभागों का बंटवारा आपसी खींचतान में उलझा हुआ है. मंत्रिमंडल विस्तार 2 जुलाई को हुआ, लेकिन विभाग 4 दिन बाद भी नहीं बंट पाए. बताया जा रहा है कि अपने-अपने समर्थक मंत्रियों को मलाईदार विभाग दिलाए जाने की खींचतान को लेकर पूरा मामला उलझा हुआ है.
विभागों के बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान को लेकर पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरा मामला कथित दो टाइगर के आपसी झगड़े की वजह से उलझा हुआ है.
पूर्व मंत्री के मुताबिक जब एक टाइगर से दूसरा बड़ा टाइगर आ जाए तो दोनों में वर्चस्व का झगड़ा शुरू हो जाता है. ऐसा ही झगड़ा बीजेपी में शुरू हो गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान दोनों ही अपने समर्थकों को मलाईदार विभाग दिलाने की कोशिश में जुटे हैं.
वहीं तीसरा गुट खुद इसको लेकर मशक्कत कर रहा है. यही वजह है कि चाल चरित्र और चेहरे की बात करने वाली बीजेपी 4 दिन बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं कर पा रही है.