भोपाल। राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, जिन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. बता दें कि, जैन मुनि के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर ये मामला कोतवाली थाने पहुंचा था.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने योगेश चंद जैन, प्रद्युम्न जैन, दिनेश जैन सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
जैन मुनि का आपत्तिजनक फोटो हो रहा था वायरल
जैन मुनि का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था, जिसकी सूचना लगते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
इससे पहले भी हो चुका है मामला दर्ज
इससे पहले भी राजधानी के तलैया और कोतवाली थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आ चुका है. तलैया में आरिफ मसूद सहित अन्य साथियों पर मामला दर्ज हुआ था. वहीं मुस्लिम समुदाय के संगठनों द्वारा कोतवाली में ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया था.