भोपाल| प्रदेश में भले ही कोविड-19 संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी सियासी हमले जारी हैं, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने देर रात अपना बयान जारी करते हुए कहा कि, 'वन मैन आर्मी के नायक बनने के चक्कर में एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की जान खतरे में डाल दी है'. अजय सिंह ने कहा कि 'कोरोना से बचाव के बदले में अपने प्रचार और पीआर करने में मुख्यमंत्री लगे हैं . मध्यप्रदेश पूरे देश में ऐसा राज्य है जहाँ हालात निरंतर बदतर होते जा रहे हैं.'
उन्होंने ये भी कहा कि, 'आज जनता की चिंता में दुबले हो रहे शिवराज सिंह जवाब दें कि, जब पूरा विश्व और हमारा देश कोरोना के कहर से ग्रसित था, तब वे मध्यप्रदेश में सरकार गिराने और मुख्यमंत्री बनने के सपने को साकार करने में लगे थे. मध्यप्रदेश के इस शर्मनाक इतिहास के नायक शिवराज सिंह चौहान हैं. यही वो दिन थे, जब कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाये जाने थे, तब भाजपा एक चुनी हुई सरकार को गिराने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही थी.'
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, भोपाल- इन्दौर में जिस तेजी से हालात बदतर हो रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, प्रदेश का दूर दराज इलाका कितनी खतरनाक स्थिति से गुजर रहा होगा. ग्रामीण क्षेत्रों की तो अभी तक कोई सुध नहीं ली गई है. अजय सिंह ने कहा कि, 'अपने निजी स्वार्थों और खरीद फरोख्त की राजनीति के संकट से घिरे शिवराज मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पा रहे हैं. इससे निरंतर हालात खराब हो रहे हैं. मध्यप्रदेश की जनता इसके लिए उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी.'