भोपाल। मजदूरों को घर भेजने के लिए किराए देने की कांग्रेस के फैसले पर सियासत जमकर हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा देश के अलग-अलग इलाकों में अपने घर जाने के लिए परेशान मजदूरों का खर्च उठाने का ऐलान किया है. जिसका पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वागत किया है. पूर्व सीएम ने कहा है कि, मध्यप्रदेश कांग्रेस मजदूरों को घर पहुंचाने का खर्च उठाएगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि, मध्य प्रदेश के लाखों मजदूर जो विभिन्न प्रदेशों में काम कर रहे थे. पिछले डेढ़ महीने से मध्यप्रदेश में अपने गांव और जिले में वापस आने के लिए भटक रहे हैं. उनके खाने का कोई प्रबंध नहीं किया गया है. बड़े दुख की बात है कि, ना तो केंद्र सरकार और ना तो राज्य सरकार ने इस संबंध में कोई निर्णय लिया.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फैसला किया है कि, कांग्रेस पार्टी ट्रेन या बस का किराया भरेगी. ताकि मजदूर जो अपना गांव छोड़कर अपने जीवन को मजबूत करने की तलाश में दूसरे राज्यों में फंसे हैं, उनको राहत मिल सके. कमलनाथ ने कहा कि हम सोनिया गांधी के निर्णय का स्वागत करते हैं और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश के तमाम मजदूरों का खर्चा उठाने का काम करेगी.