ETV Bharat / state

कमलनाथ का शिवराज पर निशाना, मतदाता तय करेंगे मध्यप्रदेश का भविष्य - कमलनाथ का शिवराज पर निशाना

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा है. कमलनाथ ने आने वाला चुनाव सिर्फ कांग्रेस का भविष्य तय नहीं करेगा, बल्कि मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेगा. बता दें सीहोर जिला पंचायत सदस्य व प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

kamal nath
कमलनाथ
author img

By

Published : May 2, 2023, 6:51 PM IST

कमलनाथ का शिवराज पर निशाना

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक है, इससे पहले कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में सेंधमारी शुरू कर दी है. सीहोर से जिला पंचायत सदस्य व प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ में उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में कोई भी कर्ज माफ नहीं हुआ है. उनका तो खाना हजम नहीं होता, जब तक वह झूठ ना बोल लें. पीसीसी चीफ ने कहा कि आने वाला चुनाव सिर्फ कांग्रेस का भविष्य तय नहीं करेगा, बल्कि मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेगा. गौरतलब है कि प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में आधा दर्जन से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे.

Kamal Singh Chauhan join Congress
प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस ज्वाइन की

सम्मेलन में पहुंचे प्रदेशभर से जन स्वास्थ्य रक्षक: उधर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन का सम्मेलन किया गया. जिसमें कई जगहों से जन स्वास्थ्य रक्षक शामिल हुए. संगठन के सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि सरकार रोजगार देने के स्थान पर लोगों का रोजगार छीनने का काम कर रही है. बीजेपी सरकार में हर वर्ग परेशान है. नौजवानों को रोजगार देने का सरकार ने ऐलान किया था, लेकिन अभी तक खाली पदों को नहीं भरा जा सका है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

नौजवानों को नहीं पता उनका भविष्य कैसा होगा: कमलनाथ ने कहा कि शिवराज विकास यात्रा निकालते हैं, लेकिन 160 विधानसभा में विकास यात्राओं का विरोध हुआ है. सीएम शिवराज होश में आइए, 5 महीने बचे हैं. पूरा प्रदेश आपको बड़े प्यार से विदा करेगा. कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह से सर्टिफिकेट नहीं मांगता. हमने जो किया उसका हमें आम जनता सर्टिफिकेट देती है. आप कमलनाथ का कांग्रेस का साथ मत दीजिए लेकिन सच्चाई का साथ दीजिए. आप ने बीजेपी को बहुत मौका दे दिया, सरकार कर्ज में है, यहां तक के कर्ज चुकाने के लिए भी सरकार कर्ज ले रही है. सरकार की नीतियों की वजह से अतिथि शिक्षक आउटसोर्स कर्मचारी परेशान हैं. कमलनाथ ने कहा कि हमारे जन स्वास्थ्य रक्षक मजदूरी करने पर मजबूर हो गए हैं. शिवराज सिंह चौहान रोजगार की बात करते हैं और जो रोजगार में थे. उन्हें सरकार ने बेरोजगार बना दिया है. यह तस्वीर प्रदेश की हम सबके सामने हैं. हमारे नौजवान जो भविष्य में प्रदेश का निर्माण करेंगे, उन्हें यह नहीं पता कि उनका भविष्य कैसा होगा. यह चुनौती आज नौजवानों के सामने हैं.

कमलनाथ का शिवराज पर निशाना

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक है, इससे पहले कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में सेंधमारी शुरू कर दी है. सीहोर से जिला पंचायत सदस्य व प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ में उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में कोई भी कर्ज माफ नहीं हुआ है. उनका तो खाना हजम नहीं होता, जब तक वह झूठ ना बोल लें. पीसीसी चीफ ने कहा कि आने वाला चुनाव सिर्फ कांग्रेस का भविष्य तय नहीं करेगा, बल्कि मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेगा. गौरतलब है कि प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में आधा दर्जन से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे.

Kamal Singh Chauhan join Congress
प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस ज्वाइन की

सम्मेलन में पहुंचे प्रदेशभर से जन स्वास्थ्य रक्षक: उधर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में जन स्वास्थ्य रक्षक कल्याण संगठन का सम्मेलन किया गया. जिसमें कई जगहों से जन स्वास्थ्य रक्षक शामिल हुए. संगठन के सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि सरकार रोजगार देने के स्थान पर लोगों का रोजगार छीनने का काम कर रही है. बीजेपी सरकार में हर वर्ग परेशान है. नौजवानों को रोजगार देने का सरकार ने ऐलान किया था, लेकिन अभी तक खाली पदों को नहीं भरा जा सका है.

कुछ खबरें यहां पढ़ें

नौजवानों को नहीं पता उनका भविष्य कैसा होगा: कमलनाथ ने कहा कि शिवराज विकास यात्रा निकालते हैं, लेकिन 160 विधानसभा में विकास यात्राओं का विरोध हुआ है. सीएम शिवराज होश में आइए, 5 महीने बचे हैं. पूरा प्रदेश आपको बड़े प्यार से विदा करेगा. कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह से सर्टिफिकेट नहीं मांगता. हमने जो किया उसका हमें आम जनता सर्टिफिकेट देती है. आप कमलनाथ का कांग्रेस का साथ मत दीजिए लेकिन सच्चाई का साथ दीजिए. आप ने बीजेपी को बहुत मौका दे दिया, सरकार कर्ज में है, यहां तक के कर्ज चुकाने के लिए भी सरकार कर्ज ले रही है. सरकार की नीतियों की वजह से अतिथि शिक्षक आउटसोर्स कर्मचारी परेशान हैं. कमलनाथ ने कहा कि हमारे जन स्वास्थ्य रक्षक मजदूरी करने पर मजबूर हो गए हैं. शिवराज सिंह चौहान रोजगार की बात करते हैं और जो रोजगार में थे. उन्हें सरकार ने बेरोजगार बना दिया है. यह तस्वीर प्रदेश की हम सबके सामने हैं. हमारे नौजवान जो भविष्य में प्रदेश का निर्माण करेंगे, उन्हें यह नहीं पता कि उनका भविष्य कैसा होगा. यह चुनौती आज नौजवानों के सामने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.