भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा है. कमलनाथ ने पत्र में कोरोना योद्धा कल्याण योजना को फिर से शुरू करने और उसकी पात्रता अवधि में वृध्दि करने की मांग की है.
कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य सरकार जिस तरह से कोरोना को लेकर जो निर्णय ले रही है. जिस तरह से कोरोना पॉजीटिव मरिजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उसके मद्देनज़र कोरोना योद्धा कल्याण योजना की अवधि को बढ़ाया जाना बेहद जरूरी है.
30 अक्टूबर 2020 को ही समाप्त कर दी गई योजना
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखे पत्र में कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना 30 अक्टूबर 2020 को समाप्त कर दी है. जबकि राज्य सरकार खुद ही स्वीकार कर रही है कि कोरोना महामारी फिर से पैर पसार रही है. ऐसी स्थिति में यह बेहद जरूरी है कि, इस योजना को निरंतर जारी रखा जाए. उन्होनें लिखा कि, सरकार के इस निर्णय से शासकीय कर्मियों का कोरोना से लड़ने में मनोबल कमजोर हो रहा है.