भोपाल। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नेताओं का यूपी दौरा शुरू होने जा रहा है. इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 21 दिसंबर यानि आज लखनऊ जा रहे हैं. इससे पहले 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूपी के बलिया जिले में आयोजित बीजेपी की संकल्प यात्रा में शामिल हुए थे. इसी दिन बीजेपी ने यूपी चुनाव प्रचार का आगाज किया था.
-
कमलनाथ जी आज लखनऊ जायेंगे :
— MP Congress (@INCMP) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आज दिनांक 21 दिसंबर, दिन मंगलवार को लखनऊ पहुँचेंगे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
“जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस” pic.twitter.com/vLOT3lgU80
">कमलनाथ जी आज लखनऊ जायेंगे :
— MP Congress (@INCMP) December 21, 2021
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आज दिनांक 21 दिसंबर, दिन मंगलवार को लखनऊ पहुँचेंगे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
“जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस” pic.twitter.com/vLOT3lgU80कमलनाथ जी आज लखनऊ जायेंगे :
— MP Congress (@INCMP) December 21, 2021
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आज दिनांक 21 दिसंबर, दिन मंगलवार को लखनऊ पहुँचेंगे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
“जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस” pic.twitter.com/vLOT3lgU80
कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे कमलनाथ
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 21 दिसंबर मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे, वे 3:30 बजे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पहुंचकर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक (Kamal Nath to address Congress workers meeting in Lucknow) को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव में पार्टी ऐसे नेताओं से प्रचार कराएगी, जिनका यूपी के वोटर्स पर पकड़ है.
पिछले चुनाव में भी दिग्गजों ने किया था प्रचार
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, उत्तर प्रदेश के 50 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जो मध्यप्रदेश के समीपवर्ती जिलों से सटे हुए हैं. ग्वालियर- चंबल, विंध्य और बुंदेलखंड से सटे इन जिलों में पहले भी कांग्रेसी नेता प्रचार करते रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मध्यप्रदेश से विधायकों और नेताओं का नाम यूपी प्रचार के लिए मागा था. पिछले विधानसभा चुनाव में भी मध्यप्रदेश से दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया था.