भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में पेंडिंग पड़े कोरोना सैम्पलों को लेकर चिंता जाहिर की है. कमलनाथ ने टवीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश में पिछले एक माह में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं अभी तक 100 मरीजों की मौत हुई है और लम्बित सैम्पलों की पेंडेंसी का बढ़ता आंकड़ा 9 हजार के पार पहुंच गया है, ये सब आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं.
-
मप्र में पिछले एक माह में कोरोना संक्रमितो की संख्या पहुँची 2000 के पार व अभी तक 100 लोगों की मृत्यु,लम्बित सैम्पलो की पेंडेंसी का बढ़ता आँकड़ा पहुँचा 9000 के पार,यह सब आँकड़े बेहद चिंताजनक है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वही दूसरी तरफ इन सबके बीच कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिये आवश्यक संसाधनो का अभाव,
1/2
">मप्र में पिछले एक माह में कोरोना संक्रमितो की संख्या पहुँची 2000 के पार व अभी तक 100 लोगों की मृत्यु,लम्बित सैम्पलो की पेंडेंसी का बढ़ता आँकड़ा पहुँचा 9000 के पार,यह सब आँकड़े बेहद चिंताजनक है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 26, 2020
वही दूसरी तरफ इन सबके बीच कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिये आवश्यक संसाधनो का अभाव,
1/2मप्र में पिछले एक माह में कोरोना संक्रमितो की संख्या पहुँची 2000 के पार व अभी तक 100 लोगों की मृत्यु,लम्बित सैम्पलो की पेंडेंसी का बढ़ता आँकड़ा पहुँचा 9000 के पार,यह सब आँकड़े बेहद चिंताजनक है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 26, 2020
वही दूसरी तरफ इन सबके बीच कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिये आवश्यक संसाधनो का अभाव,
1/2
दूसरी तरफ इन सबके बीच कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिये आवश्यक संसाधनों का अभाव है. कमलनाथ ने अगले टवीट में लिखा- मेडिकल उपकरणों का अभाव, टेस्टिंग किट की कमी, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं की रोजाना तस्वीरें सामने आ रही हैं, राशन की कमी, आमजन की परेशानी, इन सब मामलों पर भी स्थिति बेहद चिंताजनक है, इस दिशा में सरकार को कड़े कदम उठाये जाने की आवश्यकता है.
-
मेडिकल उपकरणो का अभाव , टेस्टिंग किट की कमी , बदहाल स्वास्थ्य सेवाएँ की रोज़ सामने आ रही तस्वीरें , राशन की कमी , आमजन की परेशानी , इन सब मामलों पर भी स्थिति बेहद चिंताजनक होकर , इस दिशा में सरकार को कड़े कदम उठाये जाने की आवश्यकता है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
2/2
">मेडिकल उपकरणो का अभाव , टेस्टिंग किट की कमी , बदहाल स्वास्थ्य सेवाएँ की रोज़ सामने आ रही तस्वीरें , राशन की कमी , आमजन की परेशानी , इन सब मामलों पर भी स्थिति बेहद चिंताजनक होकर , इस दिशा में सरकार को कड़े कदम उठाये जाने की आवश्यकता है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 26, 2020
2/2मेडिकल उपकरणो का अभाव , टेस्टिंग किट की कमी , बदहाल स्वास्थ्य सेवाएँ की रोज़ सामने आ रही तस्वीरें , राशन की कमी , आमजन की परेशानी , इन सब मामलों पर भी स्थिति बेहद चिंताजनक होकर , इस दिशा में सरकार को कड़े कदम उठाये जाने की आवश्यकता है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 26, 2020
2/2
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है. नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2 हजार 52 हो गई है, जबकि 100 मरीजों की मौत हो गई है और 281 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौट चुके हैं. पूरे प्रदेश में 499 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.