भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उमा भारती ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. दरअसल, उमा भारती इस समय उत्तराखंड की यात्रा पर है. चार दिन पहले वे केदारनाथ बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंची थी, उस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी मौजूद थे. जो कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. धन सिंह रावत के पॉजिटिव आने के बाद उमा भारती ने भी अपनी कोरोना जांच करवाई थी, हालांकि उस दौरान उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
-
१) मै आपकी जानकारी मै यह डाल रही हू की मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अन्तिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्यूँकि मुझे ३ दिन से हलका बुख़ार था ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">१) मै आपकी जानकारी मै यह डाल रही हू की मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अन्तिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्यूँकि मुझे ३ दिन से हलका बुख़ार था ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020१) मै आपकी जानकारी मै यह डाल रही हू की मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अन्तिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्यूँकि मुझे ३ दिन से हलका बुख़ार था ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020
रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पहले ही ट्वीट करते हुए बता दिया था कि वह अगले दो दिनों तक पूरी तरह सतर्क रहेंगे, लेकिन उमा भारती को पिछले तीन दिनों से हल्का बुखार आ रहा था, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जो की पॉजिटिव आई है. इसके बाद उन्होंने अपने आपको क्वॉरेंटाइन कर लिया है. जिसकी जानकारी उमा भरती ने देर रात ट्वीट कर दी है.
-
३) मै अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वॉरंटीन हू जो की मेरे परिवार के जैसा है। ४ दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊँगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरो के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">३) मै अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वॉरंटीन हू जो की मेरे परिवार के जैसा है। ४ दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊँगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरो के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020३) मै अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वॉरंटीन हू जो की मेरे परिवार के जैसा है। ४ दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊँगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरो के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020
उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं आपकी जानकारी में यह बात डाल रही हूं कि मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट की टीम को बुलवाया, क्योंकि मुझे 3 दिन से हल्का बुखार था.
-
२) मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टंस का पालन किया फिर भी मै अभी क़ोरोना पोज़िटिव निकली हू ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">२) मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टंस का पालन किया फिर भी मै अभी क़ोरोना पोज़िटिव निकली हू ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020२) मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टंस का पालन किया फिर भी मै अभी क़ोरोना पोज़िटिव निकली हू ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020
मैंने हिमालय में कोवेड के सभी विधि निषेध एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया फिर भी मैं अभी कोरोना पॉजिटिव निकली हूं. मैं अभी हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच वंदे मातरम कुंज में क्वॉरेंटाइन हूं, जो कि मेरे परिवार के जैसा है. 4 दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊंगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी .
-
३) मै अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वॉरंटीन हू जो की मेरे परिवार के जैसा है। ४ दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊँगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरो के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">३) मै अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वॉरंटीन हू जो की मेरे परिवार के जैसा है। ४ दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊँगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरो के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020३) मै अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्दे मातरम् कुंज में क्वॉरंटीन हू जो की मेरे परिवार के जैसा है। ४ दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊँगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरो के परामर्श के अनुसार निर्णय लूंगी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020
-
४) मेरे इस ट्वीट को जो भी मेरे संपर्क में आये हुए भाई- बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो जाये उन सबसे मेरी अपील है की वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाये एवं सावधानी बरते ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">४) मेरे इस ट्वीट को जो भी मेरे संपर्क में आये हुए भाई- बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो जाये उन सबसे मेरी अपील है की वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाये एवं सावधानी बरते ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020४) मेरे इस ट्वीट को जो भी मेरे संपर्क में आये हुए भाई- बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो जाये उन सबसे मेरी अपील है की वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाये एवं सावधानी बरते ।
— Uma Bharti (@umasribharti) September 26, 2020