भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैरसिया से लगे गांवो का दौरा किया, जहां उन्होंने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही सरकार से किसानों को मुआवजा देने की मांग की.
चौहान ने कहा कि अगर सरकार 22 सितंबर तक किसानों को राहत नहीं देती तो किसान 23 सितंबर को अपनी फसलें लेकर एक घंटे के लिए सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा काम है कि हम सरकार का ध्यान आकर्षित करें. सरकार ध्यान नहीं दे रही है, इसलिए हम जनता से उनकी परेशानी पूछकर सरकार को बता रहे हैं.
इस दौरे में शिवराज के साथ बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने एक व्हाट्सएप नंबर भी स्थानीय लोगों को दिया है, जिस पर किसान अपनी समस्याएं भेज सकते हैं, जिसके बाद किसानों से चर्चा कर इन समस्याओं से सरकार और प्रशासन को अवगत कराया जाएगा.
प्रदेश में लगातार हो रही लगातार बारिश से किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं. भारी बारिश के चलते बैरसिया के 22 गांव में डूब जैसे हालात बन गए हैं, यहां की करीब एक हजार हेक्टयर से ज्यादा भूमि जलमग्न हो गई है. सड़कों पर पानी भरने से गांवों का संपर्क शहरों से टूट गया है.