भोपाल। मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर आयोजित हुए कार्यक्रम में मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आमजनों ने भी हजारों दीप जलाकर प्रदेश की समृद्धि की कामना की. वहीं इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक विश्वास सारंग के साथ शौर्य स्मारक भी पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
पूर्व मुख्यमंत्री ने न्यू मार्केट क्षेत्र में किया भ्रमण
न्यू मार्केट क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने आपको पान खाने से नहीं रोक पाए. इस दौरान वे अपनी पसंदीदा पान की दुकान पर पहुंचे और उन्होंने यहां पर मीठा पान बनवाया. शिवराज सिंह चौहान को इस दुकान का पान बेहद पसंद है और जब भी उन्हें समय मिलता है, वे यहां पर पान खाने जरूर आते हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने दी 64वें स्थापना दिवस की बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी नागरिकों को मैं अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, मध्यप्रदेश लगातार विकास करता रहे और जनता के कल्याण के काम होते रहें, यह सदैव मेरी इच्छा रही है. उन्होंने कहा कि मैं आह्वान करता हूं कि मध्य प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए प्रदेश की जनता अपना सर्वोच्च योगदान दे. प्रदेश का विकास हो, इसके लिए हम हर समय तैयार हैं, क्योंकि मध्यप्रदेश में अनेक संपदाओं का वास है. उन्होंने कहा कि यहां पर हर चीज मुमकिन है, जरूरत है कि हम सब मिलकर प्रदेश की प्रगति को आगे बढ़ाने में अपने-अपने अभिन्न योगदान को देने में पीछे ना हटें और प्रदेश को एक नए विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सभी लोग मिलकर सहयोग करें.
'मध्य प्रदेश अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है'
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है, जो पिछले कुछ वर्षों में तेजी से आगे बढ़ा है. प्रकृति ने मध्यप्रदेश को जलसंपदा, वन संपदा और खनिज संपदा भरपूर दिया है. उन्होंने कहा कि हम सब मध्य प्रदेश के निवासी भाई-बहन, बेटा-बेटी संकल्प करें कि अपने प्रदेश के विकास में हमारे अंदर जो सर्वोच्च है, वह झोंक कर काम करेंगे, ताकि मध्य प्रदेश आगे बढ़ सके और कल के लिए और बेहतर मध्य प्रदेश का निर्माण कर भावी पीढ़ियों को दे सकें.