भोपाल। कोरोना काल के दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं. बावजूद इसके स्वास्थ्य सुविधाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
प्रतिदिन प्रदेश के अस्पतालों से लगातार अव्यवस्था को लेकर खबरें सामने आती रही हैं. इंदौर के एमवाय अस्पताल में करीब 5 दिन पहले ही एक शव का मामला सामने आया था, जो करीब 9 दिनों से शव गृह के सामने रखा हुआ था और पूरी तरह से कंकाल बन चुका था. हालांकि मामला सामने आने के बाद प्रदेश सरकार के द्वारा मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए, तो वहीं इस मामले का संज्ञान मानवाधिकार आयोग के द्वारा भी लिया गया था. हालांकि अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है .
वहीं एक बार फिर से इंदौर में नवजात बच्चे के शव का मामला सामने आया है, इस नवजात के शव को चूहों के द्वारा कुतरे जाने की घटना सामने आई है. इस मामले को लेकर एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया है कि, 'मुख्यमंत्री शिवराज ये आपके सपनों के शहर इंदौर में क्या हो रहा है, ना जीवित इंसान सुरक्षित हैं और ना शव, शव कंकाल बन रहे हैं. नवजात का शव मुर्दाघर में रखकर भुला दिया जाता है और अब शव को चूहे द्वारा कुतरे जाने की घटना सामने आई है. मानवता को शर्मसार करने वाली इन घटनाओं से परिवार की भावनाएं आहत हो रही हैं. इंसानियत-मानवता तार-तार हो रही है. स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली सामने आ रही है, इन तस्वीरों पर सरकार कड़ा निर्णय लें और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे'.