भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर विधायकों को जानकारी नहीं थी. विश्वास मत हासिल करना औपचारिकता थी जो पूरी करनी थी. मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है. मुलाकात में भरोसा दिलाया है कि ये सरकार विकास के जो काम करेगी हम उसमें उसके साथ हैं, यही हमारा लक्ष्य है.
शिवराज सिंह से हुई मुलाकात को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि बहुत सारे विधायकों को विधानसभा सत्र को लेकर सूचना नहीं थी. विश्वास मत हासिल करना एक औपचारिकता थी. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार का भी लक्ष्य हो कि मध्य प्रदेश के विकास का नया इतिहास बने.