भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संघर्ष के बीच भोपाल पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के 16 विधायकों को बीजेपी ने बेंगलुरु में बंधक बनाकर रखा है. पहले उन्हें आजाद कर दें, फिर फ्लोर टेस्ट करा लें, सरकार कांग्रेस की ही बनेगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, बंधक बनाकर रखे गए 16 विधायकों द्वारा जबरदस्ती वीडियो जारी कराए जा रहे हैं. इसलिए उन वीडियो का कोई महत्व नहीं है. विधायकों के इस्तीफें जरूर आए हैं स्पीकर के पास, लेकिन इस्तीफे विधायकों ने खुद नहीं दिए है. जिसके चलते स्पीकर ने फिलहाल विधायकों के इस्तीफों को पेंडिंग रखा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, आखिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को विधायकों से क्यों नहीं मिलने दिया जा रहा, जबकि वे उन्हीं की पार्टी के नेता हैं. होटल के अंदर बीजेपी के नेता मौजूद हैं, कांग्रेस के बंधक बनाकर रखे गए विधायकों को उन्हीं से खतरा है.