भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. पूर्व विधायक ने कहा है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और धीरेंद्र शास्त्री के इशारे पर छतरपुर एसपी उन्हें देशद्रोही घोषित कर एनकाउंटर कराने की साजिश रच रहे हैं. 25 फरवरी को छतरपुर एसपी सचिन शर्मा दल बल के साथ मेरे घर पहुंचे थे. वे अपने साथ अवैध एके-47 जैसे हथियार और मादक पदार्थ भी लेकर पहुंचे थे, ताकि इसे मेरे घर से बरामद दिखाकर मेरा एनकाउंटर कर सके, लेकिन मेरी किस्मत थी कि मैं उस दिन घर पर मौजूद नहीं था.
धीरेंद्र शास्त्री पर लगाए गंभीर आरोप: छतरपुर के चंदला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व बीजेपी विधायक आरडी प्रजापति ने आरोप लगाया है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री द्वारा पिछड़े और गरीब वर्ग के लोगों की जमीन और श्मशान घाट की जमीन जमीन हड़पने का काम किया जा रहा है. इसका विरोध करने पर धीरेंद्र शास्त्री के समर्थकों द्वारा पिछले साल अक्टूबर माह में मेरे ऊपर प्राणघातक हमला करवाया गया था. इसी तरह पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग द्वारा दलित समाज की लड़की के विवाह में फायरिंग करने के मामले में पीड़ित परिवार का समर्थन करने पर अब मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है. यह साजिश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उनके समर्थक अरविंद पटेरिया और धीरेंद्र शास्त्री के इशारे पर छतरपुर जिले के एसपी सचिन शर्मा द्वारा की जा रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संरक्षण में अरविंद पटेरिया क्षेत्र में जमकर अवैध खनन और अवैध गतिविधियां संचालित कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन: पूर्व विधायक ने कहा कि छतरपुर पुलिस उनका ईसाई मिशनरी से संबंध दिखाकर और देशद्रोही बताकर उनके एनकाउंटर कराने की साजिश रच रही है. साजिश के तहत 25 फरवरी को छतरपुर एसपी भारी पुलिस बल के साथ उनके निवास पर पहुंचे भी थे. अपने साथ अवैध हथियार और मादक पदार्थ भी लेकर पहुंचे थे, ताकि उसे मेरे घर से जब्त दिखाकर उसके आधार पर मेरा एनकाउंटर कराया जा सके, लेकिन किस्मत से उस दिन में घर पर मौजूद नहीं था. पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने विधानसभा पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है. गौरतलब है कि आरडी प्रजापति के बेटे राजेश प्रजापति चंदला विधानसभा से मौजूदा बीजेपी विधायक हैं.