भोपाल। हनी ट्रैप मामले में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं को बीच बयानबाजी का दौर जारी है. कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने हनी ट्रैप मामले में बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री पर आरोप लगाकर और तूल दे दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि लगता है सारे मामले की जांच कांग्रेस नेता, कांग्रेस कार्यालय में बैठकर कर रहे है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जब जांच ही कांग्रेस के नेता कर रहे हैं. तो फिर SIT का गठन किया ही क्यों गया. उन्होंने कहा कि वह इस तरह के गली मोहल्ले के नेता के बयान को मानते ही नहीं. रजनीश अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए.
बता दे कि कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को हनी ट्रेप में फंसा कर उनसे मंत्री मंडल से इस्तीफा लिया था, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हनी ट्रैप मामले की आरोपी श्वेता जैन को किशोर न्याय बोर्ड का सदस्य बनवाया था, हालांकि अभी कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता ने यादव के इस बयान का समर्थन नहीं किया है.
बता दे हनी ट्रैप मामला सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के नेताओ पर हनी ट्रेप मामले में शामिल होने का आरोप लगा रहे है, लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है.