भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे पर बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही बेहद पशोपेश में हैं, कांग्रेस में भी अदंरखाने खूब मशक्कत चल रही है. सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रभारी रवि जोशी के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई, जिसमें कई नेता शामिल हुए. रैगांव विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी जताने पूर्व विधायक उषा चौधरी भी पहुंच गई. हालांकि, रवि जोशी ने साफ कर दिया है कि आज सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति मीडिया के सवाल पर ही भड़क गए.
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस का तंज! जो अपने ही कार्यकर्ता से ही हार गया, वह क्या चुनाव जिताएगा
सर्वे सूची से बाहर हैं सुलोचना रावत
रवि जोशी ने सुलोचना रावत और उनके बेटे के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि उनका नाम जोबट उपचुनाव के लिए किए गए सर्वे सूची में ही नहीं था, तीनों सूची में उनका नाम शामिल नहीं किया गया क्योंकि क्षेत्र में उनके प्रति लोगों में गुस्सा है. पिछले विधानसभा चुनाव में उनका बेटा निर्दलीय मैदान में उतरा था, उसके बाद से ही उनकी स्थिति पार्टी में कमजोर हो गई थी. अरुण यादव के चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अरुण यादव का व्यक्तिगत फैसला है, लेकिन खंडवा लोकसभा सीट से जो भी उम्मीदवार मैदान में उतरेगा, उसे जिताने की जिम्मेदारी अरुण यादव की ही होगी.
सवाल पर भड़के एनपी प्रजापति
सुलोचना रावत के बाद अरुण यादव के चुनाव लड़ने से इनकार पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व कांग्रेस के सीनियर विधायक एनपी प्रजापति मीडिया पर ही भड़क गए, उन्होंने कहा कि मीडिया कांग्रेस से ऐसे सवाल करती है, जैसे वह सत्ता पक्ष में हो और सत्ता पक्ष के नेताओं से तीखे सवाल नहीं किए जाते. चुनाव लड़ना या न लड़ना अरुण यादव का व्यक्तिगत मामला है, सबसे पहले उन्हें ही तय करना है कि वह चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी अपना घर नहीं देखती और कांग्रेस पर आरोप लगा रही है. बीजेपी को चुनाव में लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं, यही वजह है कि जिस सुलोचना रावत का नाम कांग्रेस की सर्वे सूची तक में नहीं था, उसे बीजेपी चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है.
यहां होना है उपचुनाव के लिए मतदान
छतरपुर जिले की पृथ्वीपुर, सतना जिले की रैगांव और अलीराजपुर की जोबट विधानसभा सीट के अलावा खंडवा लोकसभा सीट भी रिक्त है, जिस पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है. एमपी विधानसभा उपचुनाव के लिए 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक नामांकन, स्क्रूटनिंग और नाम वापसी ले सकेंगे उम्मीदवार, जबकि 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नवंबर को मतगणना होगी.