ETV Bharat / state

वन मंत्री ने वन विहार में 'तितली पार्क' का किया लोकार्पण, कही ये बात

भोपाल के वन विहार में तितली पार्क बनाया गया है, जिसका लोकार्पण काफी लंबे समय से रुका था. मंत्री ने लॉकडाउन के दौरान ही तितली पार्क का लोकार्पण किया और आसमान में तितलियां छोड़ी.

Forest Minister inaugurated 'Butterfly Park' in Van Vihar
वन मंत्री ने किया तितली पार्क का लोकार्पण
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 8:01 AM IST

भोपाल। राजधानी के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान परिसर में नवनिर्मित तितली पार्क को बनाया गया, जिसका लोकार्पण लंबे समय से अटका हुआ था. वहीं लॉकडाउन के बीच वन मंत्री विजय शाह ने देर शाम तितली पार्क का लोकार्पण किया, बता दें कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम लोगों के लिए तितली पार्क नहीं खोला गया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद तितली पार्क को आम लोगों के लिए खोला जाएगा, इस अवसर पर वन मंत्री ने तितली पार्क का अवलोकन किया और तितलियों को खुले आकाश में छोड़ा. साथ ही तितली पार्क ब्रोशर का विमोचन भी किया. इस दौरान मंत्री के साथ वन विभाग के लोग भी मौजूद थे.

Butterflies in the sky
आसमान में तितलियां छोड़ी

इस अवसर पर प्रमुख वन सचिव अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजेश श्रीवास्तव, प्रधान राज्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) एसके मण्डल और वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की क्षेत्र संचालक कमोलिका मोहंता भी मौजूद थीं. इस मौके पर वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि तितलियों को देखना अत्यंत रोमांचकारी एवं आकर्षक होता है, इसके माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व बेहतर तरीके से समझाया जा सकता है.

वन मंत्री ने कहा कि तितली एक आकर्षक और खूबसूरत जीव है जो मुख्यत: पौधों पर निर्भर रहती है. वहीं प्रत्येक तितली किसी विशेष प्रजाति के पौधों, फूलों के लिए अपने जीवन चक्र की पूर्व अवस्था में भी वाहक होती है. उन्होंने कहा कि तितली पार्क ना केवल प्रदेश के और देश के लोगों को पसंद आएगा बल्कि यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों को भी यह तितली पार्क अपनी और आकर्षित करेगा.

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान का संपूर्ण क्षेत्र 445.21 हेक्टेयर क्षेत्र संरक्षित होने के कारण तितलियों के संवर्धन के लिये एक आदर्श स्थान है. वन विहार में प्राकृतिक रूप से पौधों और पेड़ों की वैराईटी ज्यादा है जो तितलियों के प्राकृतिक होस्ट हैं. वन विहार में तितली पार्क 60 x 60 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया गया है.

यह प्राकृतिक रूप से खुला क्षेत्र है जहां पर तितलियों को आकर्षित करने के लिये होस्ट प्लांट्स एवं नेक्टर प्लांट्स लगाये गये हैं. ताकि तितलियां अपना सामान्य जीवन चक्र इसी स्थल पर पूरा कर सकें. वहीं तितली पार्क में विभिन्न प्रकार के अनुपयोगी वस्तुओं का भी उपयोग निर्माण कार्य में किया गया है.

वन विहार में तितलियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र

वन विहार में प्रमुखता ब्लू टाइगर, प्लेन टाइगर, स्ट्रिप्ड, कॉमन टाइगर, कॉमन बेंडेड ऑल कॉमन इवनिंग ब्राउन, कॉमन ग्रास यलो, कॉमन इंडियन क्रो, कॉमन जेजबेल, ग्राम ब्लू, ग्रेट एगफ्लाई, ग्रे पैंसी, लेमन पैंसी, ब्लू पैंसी, येलो पैंसी, लेसर ग्रास ब्लू, लेसर थ्रीरिंग, लाइम बटरफ्लाई, मोटल्ड इमिग्रेंट, वन स्पॉट ग्रास यलो, राउंडेड पैरोट, टेललेस लाइन ब्लू, टॉनी कोस्टर, टाइनी ग्रास ब्लू आदि तितलियां मौजूद हैं.

भोपाल। राजधानी के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान परिसर में नवनिर्मित तितली पार्क को बनाया गया, जिसका लोकार्पण लंबे समय से अटका हुआ था. वहीं लॉकडाउन के बीच वन मंत्री विजय शाह ने देर शाम तितली पार्क का लोकार्पण किया, बता दें कोरोना संक्रमण को देखते हुए आम लोगों के लिए तितली पार्क नहीं खोला गया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद तितली पार्क को आम लोगों के लिए खोला जाएगा, इस अवसर पर वन मंत्री ने तितली पार्क का अवलोकन किया और तितलियों को खुले आकाश में छोड़ा. साथ ही तितली पार्क ब्रोशर का विमोचन भी किया. इस दौरान मंत्री के साथ वन विभाग के लोग भी मौजूद थे.

Butterflies in the sky
आसमान में तितलियां छोड़ी

इस अवसर पर प्रमुख वन सचिव अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राजेश श्रीवास्तव, प्रधान राज्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) एसके मण्डल और वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की क्षेत्र संचालक कमोलिका मोहंता भी मौजूद थीं. इस मौके पर वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि तितलियों को देखना अत्यंत रोमांचकारी एवं आकर्षक होता है, इसके माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व बेहतर तरीके से समझाया जा सकता है.

वन मंत्री ने कहा कि तितली एक आकर्षक और खूबसूरत जीव है जो मुख्यत: पौधों पर निर्भर रहती है. वहीं प्रत्येक तितली किसी विशेष प्रजाति के पौधों, फूलों के लिए अपने जीवन चक्र की पूर्व अवस्था में भी वाहक होती है. उन्होंने कहा कि तितली पार्क ना केवल प्रदेश के और देश के लोगों को पसंद आएगा बल्कि यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों को भी यह तितली पार्क अपनी और आकर्षित करेगा.

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान का संपूर्ण क्षेत्र 445.21 हेक्टेयर क्षेत्र संरक्षित होने के कारण तितलियों के संवर्धन के लिये एक आदर्श स्थान है. वन विहार में प्राकृतिक रूप से पौधों और पेड़ों की वैराईटी ज्यादा है जो तितलियों के प्राकृतिक होस्ट हैं. वन विहार में तितली पार्क 60 x 60 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया गया है.

यह प्राकृतिक रूप से खुला क्षेत्र है जहां पर तितलियों को आकर्षित करने के लिये होस्ट प्लांट्स एवं नेक्टर प्लांट्स लगाये गये हैं. ताकि तितलियां अपना सामान्य जीवन चक्र इसी स्थल पर पूरा कर सकें. वहीं तितली पार्क में विभिन्न प्रकार के अनुपयोगी वस्तुओं का भी उपयोग निर्माण कार्य में किया गया है.

वन विहार में तितलियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र

वन विहार में प्रमुखता ब्लू टाइगर, प्लेन टाइगर, स्ट्रिप्ड, कॉमन टाइगर, कॉमन बेंडेड ऑल कॉमन इवनिंग ब्राउन, कॉमन ग्रास यलो, कॉमन इंडियन क्रो, कॉमन जेजबेल, ग्राम ब्लू, ग्रेट एगफ्लाई, ग्रे पैंसी, लेमन पैंसी, ब्लू पैंसी, येलो पैंसी, लेसर ग्रास ब्लू, लेसर थ्रीरिंग, लाइम बटरफ्लाई, मोटल्ड इमिग्रेंट, वन स्पॉट ग्रास यलो, राउंडेड पैरोट, टेललेस लाइन ब्लू, टॉनी कोस्टर, टाइनी ग्रास ब्लू आदि तितलियां मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.