भोपाल। वन विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने वन रक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया है. विभाग द्वारा रिक्त पदों के लिए 18 जून 2021 को नोटिस और शेड्यूल जारी किया गया था, जिसके अनुसार राज्य के विभिन्न सर्किल में कुल 311 पदों पर भर्ती की जानी है. आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
6 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू
वन विभाग के द्वारा रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 जुलाई यानी कल से शुरू होनी है. वन रक्षक के रिक्त पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है. रिक्त पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन के आधार पर योग्य पाये गये उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तिथि 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2021 तक निर्धारित की गई है.
क्या है आवेदन की अंतिम तिथि
बता दें कि, फिजिकल टेस्ट के बाद, उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा 31 अक्टूबर को निर्धारित है. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के पास प्रवेश पत्र होना अनिवार्य है. ऐसे में परीक्षा के लिए 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि वन रक्षक पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष परीक्षा का उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
NPCIL Recruitment 2021: अप्रेंटिस के पदों पर बंपर भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की तिथि- 6 जुलाई 2021
- आवेदन की अंतिम तिथि-19 अगस्त 2021
- ऑनलाइन एडमिट कार्ड की प्रिंट-आउट की अंतिम तिथि- 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक
नोट- अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें.